दृष्टि धामी और नीरज खेमका मम्मी-पापा बन गए हैं! ये साल दिवाली इस सेलेब कपल के लिए बेहद खास रही क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी के साथ इस त्योहार को मनाया. 22 अक्टूबर को दृष्टि और नीरज ने अपनी जिंदगी में अपनी पहली बच्ची का स्वागत किया. अब दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी की पहली झलक अपने फैन्स के साथ शेयर की है और दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दृष्टि धामी ने एक तस्वीर शेयर की इसमें वह और नीरज खेमका अपनी बच्ची को गोद में लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों एथनिक आउटफिट में दिखे और तस्वीरों के लिए पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं.
दृष्टि धामी ने कैप्शन में लिखा, "सभी पार्टियों में थोड़ी देर से पहुंचूंगी! फिर भी मेरी और मेरी और मेरी तरफ से दिवाली की बधाई. आपको और आपके लिए."
जैसे ही दृष्टि धामी ने यह पोस्ट शेयर की इस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया और लोगों ने खूब रिएक्शन दिए. मशहूर सेलेब्स ने नवजात शिशु पर अपना प्यार बरसाया. करण वी ग्रोवर ने लिखा, "बधाई हो मम्मी डैडी." आशका गोराडिया ने कहा, "आप सबसे बड़ी पार्टी कर रहे हैं, प्यार भरी झप्पी और प्यार भेज रहे हैं." उन्होंने आगे कमेंट किया, "सुंदर सुंदर सुंदर." सेहबान अजीम ने लिखा, "दुआएं और प्यार." इसी तरह के कमेंट्स का सिलसिला जारी रहा. जेनिफर विंगेट, नकुल मेहता, सुरभि ज्योति, पूजा गोर ने भी इस पोस्ट पर दिल के इमोटिकॉन्स छोड़े.
बता दें कि दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने 2015 में शादी की थी. यह जून 2024 था जब इस जोड़े ने खुलासा किया कि वे इस साल माता-पिता बनने वाले हैं. परदेस में है मेरा दिल की एक्ट्रेस और नीरज ने एक ग्रैंड गोद भराई की रस्म की थी. इसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. इसके बाद दोनों ने 22 अक्टूबर को एक नोट के साथ अपनी बेटी के आने की अनाउंसमेंट की.