दीपिका सिंह ने 49 साल पुराने इस हिट गाने पर बनाई रील, डाला ऐसा ट्विस्ट कि आप भी कहेंगे धो डाला

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने इंस्टा प्रोफाइल पर एक मजेदार रील शेयर की. इसमें वो अपने हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्म शोले में एक ट्विस्ट जोड़ती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका सिंह बनीं बसंती
नई दिल्ली:

लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने ब्लॉकबस्टर ‘शोले' के जरिए अपने अंदर की ‘बसंती' को प्रशंसकों के सामने मजेदार अंदाज में पेश किया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में अभिनेत्री के साथ नमन शॉ ‘वीरू' की भूमिका में नजर आए. दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में अभिनेत्री 1975 में आई फिल्म ‘शोले' के गाने ‘हां जब तक है जान' पर डांस करती कैमरे में कैद हुईं.

वीडियो में दीपिका के साथ अभिनेता ‘वीरू' की भूमिका में नजर आए. हालांकि रील में मजेदार ट्विस्ट है. क्लिप की शुरुआत दीपिका के ‘मंगल लक्ष्मी' के सह-कलाकार नमन शॉ से होती है जो दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के किरदार ‘वीरू' की भूमिका में हैं और वो लाइन कहते हैं, “बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना.” इसमें ट्विस्ट तब आता है जब दीपिका जवाब देती हैं: “नहीं, जब तक है जान मैं तो रील बनाऊंगी.”

अभिनेत्री ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “शूटिंग के लिए जाने से पहले मैं रील बनाऊंगी. ऑन लोकेशन फन, दीपिका सिंह और नमन शॉ.” इसके बाद अभिनेत्री लता मंगेशकर के गाने ‘हां जब तक है जान' पर डांस करना शुरू कर देती हैं. यह गाना मूल रूप से धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमजद खान पर फिल्माया गया था. अमजद खान ने फिल्म में खलनायक गब्बर सिंह की भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Advertisement

“शोले” की बात करें तो एक्शन-एडवेंचर फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. यह फिल्म दो अपराधियों, वीरू (धर्मेंद्र) और जय (अमिताभ बच्चन) के किरदार पर फोकस है. दोनों को कुख्यात डकैत गब्बर सिंह को पकड़ने के लिए एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी (संजीव कुमार) काम पर रखते हैं.

Advertisement

इस बीच, दीपिका के शो ‘मंगल लक्ष्मी' के बारे में बात करें तो यह एक भावनात्मक कहानी है जो दो बहनों, मंगल और लक्ष्मी के बीच के बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है. मंगल अपनी बहन लक्ष्मी के लिए सही दूल्हा खोजने की यात्रा पर निकलती है और रास्ते में तमाम तकलीफें आती हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर India की बड़ी Air Strike | Operation Sindoor