शादी के चार महीने बाद उड़ने लगी आरती सिंह और दीपक चौहान के तलाक की अफवाह, अब एक्ट्रेस बोली हमारे बीच सब...

पिछले काफी दिनों से टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह के तलाक की अफवाहें चल रही थीं. इन खबरों से परेशान आरती ने फाइनली इस पर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरती सिंह ने तलाक की अफवाहों पर लगाया ब्रेक
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह 25 अप्रैल, 2024 को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी कर अपनी दुनिया में बिजी हैं. उनकी शादी एक ट्रेडिशनल सेरेमनी में हुई जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. आरती बेहद खुश थीं कि उनकी शादी वैसी ही हुई जैसा उन्होंने सोचा था. अभी शादी को कुछ ही दिन हुए थे कि उनके तलाक की खबरें आने लगीं. अब एक्ट्रेस ने इन तमाम खबरों पर बात की और बताया कि इससे वह कितनी डिस्टर्ब होती हैं. आरती ने अपनी बात सामने रखते हुए इस पर जोर दिया कि उनके रिश्ते में कोई खटपट या मनमुटाव नहीं है.

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में आरती ने इन अफवाहों पर सीधे बात की. उन्होंने इन रिपोर्टों की निराधार बताया और इस पर निराशा जाहिर की. आरती ने कहा कि इनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. आरती ने कहा, "जब ये रिपोर्ट सामने आईं तो मैं बहुत परेशान थी. लेकिन मैं ऐसे लोगों को मेरी नजर में रखती हूं. हम खुश हैं और हमारे रिश्ते में कोई परेशानी नहीं है." आरती की बातों से यह साफ हो गया कि उनकी शादी में कोई कलह नहीं थी और वह अपने पर्सनल लाइफ के बारे में फैलाई जा रही झूठी कहानी से परेशान थीं.

उसी बातचीत के दौरान आरती ने बताया कि शादी के बाद से उनकी जिंदगी कैसे बदल गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी यह विश्वास करना मुश्किल लगता है कि वह अब एक शादीशुदा महिला हैं. अपनी जिंदगी के नए फेज के बावजूद आरती ने कहा कि उनके ससुराल वालों की ओर से कोई दबाव नहीं था और उन्होंने अपने पति दीपक को "शांत व्यक्ति" बताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी दोस्ती उनकी शादीशुदा जिंदगी को आसान और खुशनुमा बनाने में एक अहम वजह है.

25 अगस्त 2024 को अपनी शादी के चार महीने पूरे होने पर आरती ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया. इसमें उनकी शादी के जश्न के कुछ सबसे यादगार पल दिखाए गए. वीडियो में उनके बीच प्यार और खुशी को दिखाया गया. इसने तलाक की अफवाहों को और भी गलत साबित किया गया.

Featured Video Of The Day
Vrindavan में Brahmins उपाधियों पर दिए Controversial Statement को लेकर क्या बोले Rambhadracharya?