मुसलमान होने की वजह से टीवी एक्टर को नहीं मिल रहा था घर, बोला- हर कोई कह रहा था हम मुस्लिम को...

अली ने कहा, "कश्मीरी होने के कारण मुझे इंडस्ट्री में कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि घर की तलाश के दौरान मुझे इसका बहुत सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अली गोनी ने सुनाई भेदभाव की आपबीति
नई दिल्ली:

टेलीविजन एक्टर अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने हाल ही में अपने एक व्लॉग में खुलासा किया कि उन्होंने साथ रहने का फैसला किया है. अब इनकंट्रोवर्शियल पॉडकास्ट पर एक इंटरव्यू में अली ने घर की तलाश के दौरान धार्मिक भेदभाव का सामना करने के बारे में खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने धर्म के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा है तो अली ने कहा, "कश्मीरी होने के कारण मुझे इंडस्ट्री में कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि घर की तलाश के दौरान मुझे इसका बहुत सामना करना पड़ा. आज भी होता है. जैस्मीन और मैं घर की तलाश कर रहे थे लेकिन कई लोगों ने हमें घर देने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि 'हम मुसलमानों को घर नहीं देते'.

उन्होंने आगे कहा, "हमें घर देने से इंकार करने वाले ज्यादातर लोग बुजुर्ग थे. ज्यादा से ज्यादा 10-12 साल और जीने वाले हैं वो लोग और उसके बाद जल के रख हो जाओगे या कब्र में चले जाओगे, तो क्या करोगे उस बिल्डिंग का?

अली और जैस्मीन डेटिंग शुरू करने से पहले सबसे अच्छे दोस्त थे. उनका रोमांस बिग बॉस 14 के दौरान शुरू हुआ. अली ने जैस्मीन को सपोर्ट करने के लिए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री ली थी. जब वह इमोश्नली स्ट्रगल कर रही थीं. बाद में उनके रवैये ने फैन्स और होस्ट सलमान खान दोनों को उनका सपोर्ट करने पर मजबूर कर दिया. इस जोड़े ने शो में अपनी फीलिंग्स को कबूल किया और तब से साथ हैं. उन्होंने अब साथ रहने का फैसला किया है.
 

Featured Video Of The Day
Gorakhpur Encounter पर Yogi सरकार से Akhilesh Yadav के सवाल | NEET Student Case | Top News | UP News