अस्पताल में भर्ती हुए अली बाबा एक्टर अभिषेक निगम, फैन्स हो रहे हैं परेशान

कुछ समय पहले अभिषेक ने अस्पताल से एक सेल्फी शेयर की थी. इसे देखकर उनके फैन्स काफी घबरा गए थे. क्योंकि अभिषेक ने कुछ भी क्लियर नहीं लिखा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अली बाला टीवी सो के लुक में अभिषेक निगम
नई दिल्ली:

अली बाबा- एक अंदाज अनदेखा चैप्टर-2 एक्टर अभिषेक निगम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इस शो की शूटिंग पूरी की थी. फिलहाल वह अपनी हेल्थ को लेकर आई इस अपडेट की वजह से सुर्खियों में हैं. अभिषेक के भाई सिद्धार्थ निगम ने अस्पताल से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर जानकारी दी कि अभिषेक की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें वायरल इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिद्धार्थ ने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में अस्पताल के बेड पर लेटे दिख रहे हैं. 

ये फोटो सिद्धार्थ निगम ने शेयर की.

इस तस्वीर के साथ सिद्धार्थ ने लिखा, हेलो अभिषेक के फैन्स और वेल विशर्स. आप बिल्कुल भी चिंता ना करें. ये कोई डेंगू या मलेरिया नहीं बल्कि अभिषेक को वायरल इन्फेक्शन हुआ है. आपकी दुआओं के लिए बहुत प्यार और शुक्रिया. वो जल्द ही स्वस्थ होगा...और हां इस वक्त हर तरफ वायरल इन्फेक्शन का खतरा है तो अपना भी खास खयाल रखें. सुरक्षित रहें और अभिषेक की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करें. 

बता दें कि कुछ समय पहले अभिषेक ने अस्पताल से एक सेल्फी शेयर की थी. इसे देखकर उनके फैन्स काफी घबरा गए थे. क्योंकि अभिषेक ने कुछ भी क्लियर नहीं लिखा था. जब सोशल मीडिया पर सवाल बढ़ने लगे तो सिद्धार्थ ने पोस्ट कर लोगों को शांत किया कि यह केवल वायरल है. ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि अभिषेक 'हीरे: गायब मोड ऑन' के लीड एक्टर रहे हैं. हाल में शीजान खान की एग्जिट के बाद वो अली बाबा का हिस्सा बने.

ये फोटो अभिषेक निगम ने शेयर की थी.

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके