लवली लोला और दिल को रफू कर ले के बाद आ रहा है 'तुझसे है आशिकी', पहली झलक में दिखे अभिषेक कुमार, फैंस बोले- अमेजिंग

सरगुन मेहता और रवि दुबे के बैनर ड्रीमयाता तले बने सीरियल तुझसे है आशिकी में अभिषेक कुमार और अमनदीप सिद्धू नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tujhse Haii Ashiqui Teaser : सरगुन मेहता के नए शो तुझसे है आशिकी का नया प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार और अमनदीप सिद्धू के नए शो 'तुझसे है आशिकी' का टीजर जारी हो चुका है. टीजर में ऐसे भावनात्मक पल और रिश्तों को दिखाया गया है, जो दिल से जुड़े होते हैं, जैसे प्यार, दर्द, तकरार, अपनापन, बिछड़ना या जुड़ाव। नए शो की कहानी सिर्फ रोमांस पर नहीं, बल्कि गहरे जज्बातों और रिश्तों की पेचीदगियों पर भी आधारित है. टीजर में अनकहे जज्बात, चाहत और दिल से जुड़े रिश्तों का जुड़ाव दिखाया गया है. शो में चार अहम किरदार होंगे, जो अभिषेक कुमार, अमनदीप सिद्धू, शीजान खान और माहीर पांधी निभाते दिखेंगे. शो को प्रोड्यूसर जोड़ी रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने बैनर ड्रीमियाता ड्रामा के बैनर तले बनाया है.

रवि ने अपने अगले प्रोजेक्ट का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ''ड्रीमियाता ड्रामा में जल्द ही एक अनोखी प्रेम कहानी आने वाली है, आप सभी को प्यार, अभी केवल टीजर आया है, पूरा ट्रेलर जल्दी ही जारी होगा.'' टीजर में अभिषेक और अमनदीप को गहरे प्यार में डूबा हुआ दिखाया गया है. उनके बीच एक भावनात्मक गहराई भी दिखती है. स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी को देख एक तड़प भी महसूस होती है, जैसे दो लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, लेकिन कुछ दूरी या अधूरापन है, जो उन्हें और करीब लाता है.

Advertisement

अभिषेक ने कहा, ''यह शो सिर्फ एक प्रेम कहानी से कहीं आगे है. इसमें इंसानी रिश्तों और भावनाओं को दिखाया जाएगा. शो में भावनात्मक उतार-चढ़ाव है, दर्शक प्यार, दर्द, तकरार, उम्मीद और जुड़ाव को महसूस करेंगे. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. ड्रीमियाता ड्रामा के साथ काम करना घर जैसा लगता है."

Advertisement

वहीं, अमनदीप सिद्धू ने कहा, ''जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो यह किरदार मुझे काफी पसंद आया. मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे दिल के बेहद करीब रहेगा. इस किरदार के तीन खास पहलू हैं, मजबूत, नरम और जुनूनी. मैं अपने किरदार के लिए बेहद उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि दर्शक मेरे इस किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे.''

Advertisement

'लवली लोला' और 'दिल को रफू कर ले' के साथ लगातार सफलताएं देने के बाद, प्रोडक्शन हाउस अब एक और दिल को छू लेने वाली कहानी 'तुझसे है आशिकी' को लाने के लिए तैयार है। यह ड्रीमियाता ड्रामा प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. इस बीच, सरगुन मेहता अपनी पंजाबी फिल्म 'सौंकन सौंकने 2' की रिलीज के लिए भी तैयार हैं. इस फिल्म में एमी विर्क और निमरत खैरा भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्माण नाद स्टूडियोज और ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. यह फिल्म 30 मई को रिलीज होगी.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Breaking News: Jammu, Samba और Pathankot में पाकिस्तान का Drone Attack