रील बनाने के चक्कर में 300 फीट गहरी खाई में गिरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मदद पहुंची लेकिन नहीं बच पाई जान

रील बनाने के चक्कर में गई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जान. मौके पर मदद तो पहुंची लेकिन नहीं बच पाई जिंदगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रील बनाने के चक्कर में इनफ्लुएंसर की मौत
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास कुंभे वॉटर फॉल में एक 26 साल की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की रहने वाली अनवी कामदार एक रील शूट करते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. अनवी 16 जुलाई को सात दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी. आज सुबह करीब 10.30 बजे जब वीडियो शूट करते समय आनवी गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत घटना पर रिस्पॉन्ड किया और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा. तटरक्षक बल, कोलाड बचाव दल और महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों से और मदद मांगी गई. जैसे ही हम मौके पर पहुंचे हमें पता चला कि लड़की करीब 300-350 फीट नीचे गिर गई है. उसके पास पहुंचने के बाद भी उसे उठाना मुश्किल था क्योंकि वह घायल थी और भारी बारिश हो रही थी. इसलिए हमने उसे एक वर्टिकल पुली की मदद करते बाहर निकालने का फैसला किया." एक बचावकर्मी ने NDTV को बताया.

छह घंटे के बचाव अभियान के बाद अनवी को सुरक्षित रूप से वहां से बाहर निकाला गया. हालांकि गिरने की वजह से लगी गंभीर चोटों के चलते उन्हें लाने के तुरंत बाद मनागांव उप-जिला अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद तहसीलदार और मनागांव पुलिस निरीक्षक सहित स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों और नागरिकों से एक अपील जारी की. उन्होंने सभी से पर्यटन का जिम्मेदारी से आनंद लेने और सह्याद्री पर्वतमाला की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की. उन्होंने जोखिम भरे व्यवहार से बचने की अहमियत पर जोर दिया जो जिंदगी को खतरे में डाल सकते हैं.

अनवी एक ट्रैवलर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं जो मानसून पर्यटन के प्रति अपने जुनून के लिए जानी जाती हैं. कुंभे झरने की सुंदरता को कैद करने की कोशिश में मर गईं. प्रकृति के अजूबों की खोज के लिए उनका प्यार उनके लोकप्रिय सोशल मीडिया पोस्ट और अपने फॉलोअर्स के साथ अनोखे एक्सपीरियंस शेयर करने में उनकी गहरी दिलचस्पी थी.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू