TMKOC: गोकुलधाम सोसायटी में होगी उथल-पुथल, गोगी के लापता होने से खुलेगा बड़ा राज, माफ करेगा सोढ़ी परिवार? 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में गोगी के गायब होने से गोकुलधामवासी के बीच बवाल होता दिखेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
TMKOC Update: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आएगा नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्विस्ट आता दिख रहा है. अब तक आपने देखा कि टप्पू सेना गोगी को ढूंढने के लिए उसके घर पहुंचती है, लेकिन सभी ने देखा कि गोगी पहले से ही गायब है. सोढ़ी और टप्पू सेना परेशान थे क्योंकि गोगी का फोन भी बंद आ रहा था और किसी को नहीं पता था कि वो कहां है. वहीं जब सब चिंता में डूबे थे, तभी टप्पू ने सोढ़ी अंकल के जन्मदिन को लेकर सवाल उठाया. सभी हैरान थे कि ये सवाल क्यों पूछा गया, लेकिन टप्पू को अंदाजा नहीं था कि इसके पीछे गहरी वजह छुपी है.

दरअसल, सोढ़ी कहता हैं, "मेरा जन्मदिन तो चार महीने बाद है, आज नहीं." ये सुनकर टप्पू चौंक जाता है क्योंकि गोगी ने उससे पैसे सोढ़ी अंकल के जन्मदिन के लिए मांगे थे. जैसे-जैसे शक बढ़ता है, हर कोई बताने लगता है कि गोगी ने किस-किस से पैसे मांगे और क्या-क्या बहाने बनाए. इस बीच अब्दुल भाई अंदर आकर बोलते हैं, "सोढ़ी भाई, गोगी मिला?" सोढ़ी ने दुखी मन से जवाब दिया, "नहीं." फिर अब्दुल ने कहा, "सोढ़ी भाई, गोगी ने मुझसे भी 10,000 रुपये लिए थे – किसी कार डील के लिए."

Advertisement

हालांकि गोकुलधाम वासी के के लिए पैसों का मुद्दा नहीं है, असली डर है गोगी का इस तरह अचानक गायब हो जाना. पैसे से ज्यादा जरूरी है गोगी की सलामती. टप्पू सेना ने गोगी के स्कूल और बाकी सोसाइटी के दोस्तों को कॉल किया, लेकिन किसी ने नहीं बताया कि गोगी उनसे मिलने आया था. तब सोढ़ी अंकल ने पूछा, "क्या उसका कोई नया दोस्त है?" टप्पू सेना ने बताया कि उसका एक नया दोस्त है – रॉकी. पिंकू के पास उसका नंबर था. जब उन्होंने रॉकी को कॉल किया, तो उसका फोन भी बंद मिला, लेकिन वे जानते थे कि वह कहां रहता है, इसलिए सबने वहां जाने का फैसला किया.

Advertisement

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गोगी के गायब होने का आखिर कारण क्या है? क्या वह अपनी हरकतों से शर्मिंदा है क्योंकि उसने सट्टेबाज़ी में सब पैसे गवां दिए, या फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana-Punjab Water Dispute: CM Nayab Singh Saini ने पंजाब के फैसले को बताया 'असंवैधानिक'