TMKOC: तारक मेहता की जान आफत में, बॉस को वेटर समझ बैठे जेठालाल- देखें Video

TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जो संकट जेठालाल पर आने वाला था वह अब तारक मेहता पर बरस गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नया हंगामा
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जो संकट जेठालाल पर आने वाला था वह अब तारक मेहता पर बरस गया है. जेठालाल की दुकान का सारा सामान सुरक्षित रख दिया है यह पता चलने पर जेठालाल, तारक मेहता और सोढी के खुशी की सीमा नहीं हैं और इसी जोश में वह लंच प्लान बनाते हैं. तारक तो यह भी भूल गए हैं कि वह बॉस को अंजलि की बीमारी का बहाना बनाकर ऑफिस से निकले हैं. तारक को तो अंदाजा भी नहीं है कि बॉस उनका पीछा कर रहे हैं.

बॉस को समझ वेटर समझ बैठे जेठालाल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखने को मिलेगा कि खाना खाते वक्त बीच में ही अचानक से आकर तारक के बॉस उनसे अगले ऑर्डर के बारे में पूछते हैं और इस बात से अनजान जेठालाल भी उनको गुलाब जामुन का ऑर्डर दे देते हैं. बॉस की आवाज सुनते ही तारक के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी हैं. तारक को समझ नहीं आ रहा है कि जेठालाल को बताएं तो कैसे बताएं कि यही है मेरे बॉस. पहले से ही टाइम पर फाइल सबमिट ना करने की वजह से तारक पर उनके बॉस नाराज थे.

तारक मेहता की आई शामत
अब जबकि उन्हें दिख रहा है कि तारक अंजलि के बीमारी का बहाना बनाकर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं, क्या वह तारक की यह बात नजर अंदाज कर देंगे? अगर अंजलि को पता चल गया कि तारक ने एक बार फिर उनके बीमारी का बहाना बॉस को बताया है तो इस बार वह भी नाराज हो सकती है. क्या तारक मेहता अपने बॉस को असली मसला समझा पाएंगे? यानी जेठालाल की फायर ब्रिगेड बनने के चक्कर में तारक मेहता एक बार फिर फंस गए हैं, और उनके गले में यह फांस अटक गई है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?