सोढ़ी के लापता होने से लेकर डॉक्टर हाथी का निधन...TMKOC शो की वो कॉन्ट्रोवर्सी, जिसने लोगों का खींचा ध्यान

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह कथित तौर पर लापता हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तारक मेहता शो से जुड़ी हैं ये कंट्रोवर्सी
नई दिल्ली:

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह कथित तौर पर लापता हो गए हैं. 50 वर्षीय एक्टर 22 अप्रैल को मुंबई जाने के लिए घर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा, उनका फोन भी ट्रेस नहीं हो पा रहा है. यह घटना पहली बार नहीं है जब शो के किसी कलाकार को परेशानी का सामना करना पड़ा हो या मीडिया का ध्यान आकर्षित किया हो. इससे पहले शो में बावरी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने शो मेकर्स के बुरे बर्ताव की शिकायत की थी.

मोनिका भदौरिया का आरोप 

मोनिका ने शो के निर्माता असित मोदी पर बकाया नहीं देने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. भदौरिया ने कहा कि उन्हें निर्माता द्वारा इस हद तक प्रताड़ित किया गया था कि उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे. जबकि तारक मेहता का किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध एक्टर शैलेश लोढ़ा ने अप्रैल 2022 में शो छोड़ दिया था. एक्टर शुरुआत से ही शो का हिस्सा थे, लेकिन समय के साथ असित मोदी के साथ उनके रिश्ते में भी खटास आ गई.

शैलेश लोढ़ा ने किया खुलासा 

शैलेश ने 2022 में 'गुड नाइट इंडिया' नामक एक स्टैंड-अप शो के दौरान एक घटना का हवाला देते हुए असित पर उनके प्रति अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था. शैलेश ने बकाए का भुगतान न करने के लिए असित के खिलाफ मुकदमा दायर किया और शो के निर्माताओं द्वारा इस मुद्दे को हल करने में विफल रहने के बाद नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) से हस्तक्षेप की मांग की.

Advertisement

डॉक्टर हाथी का निधन

वहीं डॉक्टर हाथी के किरदार के लिए मशहूर अभिनेता कवि कुमार आजाद का जुलाई 2018 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आजाद इस शो से नौ साल तक जुड़े रहे थे. निधन से पहले उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण मुंबई के मीरा रोड इलाके में वॉकहार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कहानी यही खत्म नहीं होती. रोशन के किरदार के लिए मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के निर्माता असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे

Advertisement

असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप 

जेनिफर ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और कहा कि शो का माहौल पुरुष प्रधानता को बढ़ावा देता है, जिस वजह से उन्हें इससे हटना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कथित यौन उत्पीड़न के लिए असित मोदी, शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज की. कथित तौर पर उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें