तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले दिनों 26 दिन तक लापता होने की खबरों के बाद काफी चर्चा में रहे. वहीं हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट भी किया गया. इसी बीच पहली बार एक्टर गुरुचरण सिंह ने अपने गायब होने पर रिएक्शन दिया है और बताया कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. वहीं सालों तक फाइंनेंशियल कंडीशन ठीक ना होने के बाद उन्होंने आध्यात्मिक यात्रा पर जाने का फैसला किया.
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, "मैं अपने माता-पिता की वजह से हमेशा आध्यात्मिक रहा हूं और लाइफ के इस मोड़ पर जब मैं उदास महसूस कर रहा था, तो मैंने भगवान की ओर रुख किया. मैं आध्यात्मिक यात्रा पर गया और उस समय वापस लौटने की कोई प्लानिंग नहीं थी. लेकिन भगवान ने मुझे एक संकेत दिया, जिससे मैं घर लौट आया."
गायब होने को पब्लिसिटी स्टंट बताने वाले लोगों पर एक्टर ने कहा, कई लोगों ने सोचा कि मैंने गायब होने की प्लानिंग पब्लिसिटी के लिए किया. लेकिन यह सच नहीं है. अगर मैं पब्लिसिटी चाहता तो मैं इंटरव्यू देकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने काम के बकाया भुगतान के बारे में बात करता. मैं ऐसा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया. घर वापस आने के बाद भी मैंने कोई इंटरव्यू नहीं दिया, लेकिन अब मैं बोल रहा हूं क्योंकि मैं कुछ ऐसी बातें साफ करना चाहता हूं, जो लोग मेरे बारे में कह रहे हैं."
गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई लौटे गुरुचरण सिंह ने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने उनके "लगभग" सभी लंबित बकाये चुका दिए हैं और अब वह काम की तलाश में इंडस्ट्री के लोगों से बात कर रहे हैं ताकि वह अपने लोन चुका सकें.