Asit Modi: देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं. हाल ही में शो में 'जेठालाल' का पॉपुलर और मजेदार रोल करने वाले एक्टर दिलीप जोशी संग उनके अनबन की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था, लेकिन 'जेठालाल' ने सामने आकर बताया कि उनके और प्रोड्यूसर के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. अब शो को लेकर लगातार आ रहे विवादों पर असित कुमार मोदी सामने आए हैं और इस अपने मन की बात को बाहर निकाला है.
कंट्रोवर्सी पर क्या बोले असित कुमार मोदी ?
विरल भयानी ने असित कुमार मोदी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में असित से जब पूछा गया कि इतनी सारी कंट्रोवर्सी के बाद कैसे लगता है बाहर घूमना, लोगों से बात करना और मीडिया का सामना करने पर, ? तो इस पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर ने कहा, 'नहीं, कुछ नहीं लगता है, आपको लगता है?, यह सब कुछ काम का हिस्सा है, और जब सफलता होती है, तो लोग बोलते हैं कुछ भी, मेरा काम है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर ध्यान दूं, रोज नई-नई स्टोरी बनाऊं, हमारी ऑडियंस को खुश रखूं, हंसते हुए देखूं, बस इतना ही'.
क्या बोले थे 'जेठालाल'?
बता दें, हाल ही में अफवाहें उड़ीं थी कि दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर के बीच बहस हो गई है. वहीं, जब इस बारे में दिलीप जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे और असित भाई के बारे में फैल रहीं बातें झूठी हैं, इस तरह की बातों पर मुझे अफसोस होता है, यह चीजें दिल दुखाती हैं, लेकिन यह बात सच है कि कुछ लोग शो की सफलता से बहुत जल रहे हैं'.
रेप चार्ज में फंस चुके हैं प्रोड्यूसर
बता दें, शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित कुमार मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया था, जिसमें उन्हें मौजूदा साल में जीत हासिल की थी.