तारक मेहता नहीं इस टीवी शो में होगी विलेन बनकर की भव्य गांधी की वापसी, पहली झलक देख फैंस बोले- टप्पू की जेठालाल से...

Pushpa Impossible New Promo: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में छोटे टप्पू यानी एक्टर भव्य गांधी अब शो पुष्पा इम्पॉसिबल में नजर आएंगे, जिसके बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तारक मेहता नहीं इस टीवी शो में होगी विलेन बनकर की भव्य गांधी की वापसी, पहली झलक देख फैंस बोले- टप्पू की जेठालाल से...
Pushpa Impossible Promo: पुष्पा इम्पॉसिबल के नए प्रोमो में नजर आए तारक मेहता के टप्पू
नई दिल्ली:

Pushpa Impossible New Promo: पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में छोटे टप्पू का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर भव्य गांधी अब नए शो में विलेन बनते हुए नजर आएंगे, जिसकी पहली झलक देख फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. दरअसल, भव्य गांधी सोनी टीवी के शो पुष्पा इम्पॉसिबल में नजर आएंगे, जिसका प्रोमो सामने आ गया है. वहीं लोग उन्हें जेठालाल से डांट खिलवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने तो टप्पू के दादाजी यानी चंपकलाल गढ़ा को भी शिकायत करने की बात कही है, जिसके चलते यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. 

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया, कल तक जो था सबकी आंखों का तारा, वो अब आ रहा है पुष्पा की जिंदगी में फैलाने अंधेरा. अब मिलेगा ज्यादा वाला फैमिली टाइम पुष्पा इम्पॉसिबल के साथ सोमवार-शनिवार. रात 9.35 बजे. सिर्फ सोनी सब पर. इसके अलावा एक और नया प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें भव्य गांधी के नेगेटिव किरदार को दिखाया गया है. वहीं वह पुष्पा की जिंदगी में कौनसा भूचाल लाएगा. इसकी झलक देखने को मिली है. 

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों को टप्पू के पापा जेठालाल और दादाजी चंपकलाल की याद आ गई है. एक यूजर ने लिखा, अरे टप्पू तू कब सुधरेगा जेठालाल समझाओ अपने बेटे को. दूसरे यूजर ने लिखा, वाह तारक मेहता का टप्पू आने वाला है शो में. तीसरे यूजर ने लिखा, पुराना टप्पू बेस्ट है, भव्य गांधी बेस्ट है. 

Advertisement

शो की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भव्य गांधी का किरदार नेगेटिव होने वाला है, जो कि पुष्पा और उसकी फैमिली की जिंदगी अपने प्लान के साथ बर्बाद करता हुआ नजर आएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sonakshi Sinha Exclusive: शादी के बाद पति जहीर के साथ रिश्ते पर बोली सोनाक्षी | Bollywood|NDTV India