TMKOC: पोपटलाल ने भिड़े पर लगाया पैसों की हेरा फेरी का आरोप, सदमें में गोकुलधामवासी

भिड़े, पोपटलाल को झूठे आरोप लगाने से सख्त मना करते हैं. लेकिन पोपटलाल अपने आरोपों पर अड़े रहते हैं और दावा करते हैं कि उनके पास ठोस सबूत हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
TMKOC: पोपटलाल ने भिड़े पर लगाया गंभीर आरोप
नई दिल्ली:

आज रात का एपिसोड गोकुलधाम सोसाइटी में लाएगा जबरदस्त ड्रामा, क्योंकि पोपटलाल एक बार फिर हंगामा खड़ा करते हैं. लेकिन इस बार उनके आरोप पहले से कहीं ज्यादा गंभीर हैं. सब कुछ तब शुरू होता है जब पोपटलाल सभी को सोसाइटी कंपाउंड में बुलाते हैं, जिससे माहौल में तनातनी छा जाती है. इसके बाद जो होता है वह है जबरदस्त टकराव, जब वह भिड़े पर पिछले साल सोसाइटी के अकाउंट बुक्स में एक बड़ी गलती करने का सीधा आरोप लगाते हैं. भिड़े सन्न रह जाते हैं. बाकी निवासी भी चौंक जाते हैं.

भिड़े, पोपटलाल को झूठे आरोप लगाने से सख्त मना करते हैं. लेकिन पोपटलाल अपने आरोपों पर अड़े रहते हैं और दावा करते हैं कि उनके पास ठोस सबूत हैं. तनाव बढ़ता है और पूरी सोसाइटी अविश्वास में यह सब देखती है. क्या है वो सबूत जो पोपटलाल के पास है? क्या वाकई सोसाइटी के अकाउंट्स में कोई गलती है? और भिड़े इस गंभीर आरोप का जवाब कैसे देंगे? आज रात का यह धमाकेदार एपिसोड देखने से न चूकें- रात 8:30 बजे, केवल सोनी सब टीवी पर!

पिछले एपिसोड में क्या हुआ 

पिछले एपिसोड में, गोगी के हालिया व्यवहार के पीछे का सच आखिरकार सामने आया. अपनी हरकतों की गंभीरता को समझते हुए, गोगी ने टप्पू सेना और अपने माता-पिता को घर बुलाया और उनसे लिया गया पैसा वापस कर दिया. हालांकि, सदमे का स्तर बढ़ गया जब यह पता चला कि गोगी ने सोसाइटी के लगभग हर सदस्य से बड़े पैमाने पर पैसे उधार लिए थे- हर बार झूठी वजह देकर. उन्होंने यह भी कबूल किया कि उन्होंने पोपटलाल और अब्दुल से भी उधार लिया था और उनकी राशि भी चुका दी है.

Advertisement

गोगी ने फिर अपनी हरकतों की असली वजह बताई- पैसा पलट नामक एक ऐप से जल्दी पैसे कमाने की चाहत, जिसे उनके दोस्त रॉकी ने उन्हें सुझाया था. उन्होंने भावुक होकर एक सपने का जिक्र किया, जिसमें उन्हें बड़ा नुकसान होता है और वह बिना किसी को बताए घर छोड़ देते हैं. इसने उन्हें उनके चुनावों के खतरों का एहसास कराया. गिल्ट से भरे गोगी ने अपनी गलती के लिए सभी से माफी मांगी और दोबारा इसे न दोहराने की कसम खाई.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor से भारत के तीन मक़सद पूरे, जानिए क्या-क्या?
Topics mentioned in this article