TMKOC: तारक मेहता के बॉस हुए आग बबूला, दोस्त की मदद के लिए जेठालाल और अय्यर ने बनाया ये प्लान

TMKOC: मशहूर टीवी शो तारक 'मेहता का उल्टा चश्मा' काफी सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है. शो का हर एपिसोड खास होता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
TMKOC: तारक मेहता के बॉस हुए आग बबूला, दोस्त की मदद के लिए जेठालाल और अय्यर ने बनाया ये प्लान
TMKOC: जानिए क्या होगा आगामी एपिसोड में
नई दिल्ली:

TMKOC: मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है. शो का हर एपिसोड खास होता है और दर्शकों को गुदगुदाता है. नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दर्शक कुछ अलग अनुभव करने वाले हैं. जब-जब जेठालाल पर कोई संकट आया है तब तारक मेहता ने उन्हें हमेशा मदद की है. लेकिन इस बार तारक मेहता को परम मित्र जेठालाल की मदद लगने वाली है.

दरअसल तारक मेहता के बॉस पहले से ही तारक पर कोई कारण से गुस्सा हुए हैं. इस बीच बॉस को तारक मेहता की एक चिट्ठी हाथ लग जाती है, जिसमें बॉस की बुराई करते हुए कुछ लिखा हुआ होता है. वह पढ़कर तारक के बॉस आग बबूला हो जाते हैं. बॉस का आक्रोश देख तारक मेहता को अपनी नौकरी पर खतरा महसूस होने लगता है और वह मदद के लिए जेठालाल को संपर्क करते हैं. जेठालाल भी अपने परम मित्र के बचाव के लिए दौड़ पड़ते हैं और अपने साथ अय्यर को भी प्लान में शामिल करते हैं. 

जेठालाल के प्लान अनुसार, अय्यर ने तारक की नौकरी बचाने के लिए उनके बॉस से झूठ बोला है. अगर इसका खुलासा हो जाये तो तारक मेहता अपनी नौकरी गवां सकते हैं. क्या जेठालाल के इस योजना में कोई मुसीबत होंगी ? जानने के लिए देखते रहिये तारक 'मेहता का उल्टा चश्मा' के आगामी एपिसोड.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-France Deal: भारत और फ्रांस के बीच 26 Rafale M Fighter Plane खरीदने के लिए समझौता हो सकता है