तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में जेठालाल के जीवन में और एक संकट आने वाला है. रिसोर्ट की छुट्टियों के बाद जब जेठालाल सोढ़ी के साथ गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स पहुंचता है, लेकिन उसे दुकान की हालत देखकर बहुत बड़ा सदमा पहुंचता है. जेठालाल अपने गोदाम में जाकर देखता है तो वहां का सारा सामान गायब हो चुका है, पूरा गोदाम खाली पड़ा है और उसे देख वह चौंक जाता है. इस तरह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इस लेटस्टेट एपिसोड में जमकर हंगामा होना तय है.
गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स का गोदाम हुआ खाली
दुकान की कुछ इस तरह की हालत देखकर जेठालाल तुरंत बाघा को दुकान पर बुलाता है और पूछता है कि ऐसा कैसे हुआ. जब बाघा भी सामान के गायब होने के बारे में बेखबर होता है तब जेठालाल को दुकान में चोरी होने की घबराहट होने लगती है और वह फिर अपने फायर ब्रिगेड यानी दोस्त तारक मेहता को फोन लगाता है.
तारक मेहता निकाल पाएंगे जेठा को मुसीबत से
जेठालाल तारक मेहता को गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में चोरी होने की खबर देता है और उन्हें तुरंत आने की गुजारिश करता है. तारक मेहता भी यह खबर सुनकर हैरान हो जाता है और अपने दोस्त के पास जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश करने लगता है. लेकिन दूसरी ओर तारक मेहता के सिर पर नौकरी गंवाने का खतरा मंडरा रहा है और उसके बॉस भी उनसे काफी गुस्से में हैं. ऐसे हालात में क्या जेठालाल तारक मेहता के साथ मिलकर चोर को पकड़ पाएंगे? कैसे करेंगे अन्य गोकुलधामवासी जेठालाल की मदद? इन सारे सवालों के जवाब तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के अगले एपिसोड में ही मिलेंगे.