TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कोरोना वैक्सीन से डरे जेठालाल, बनाया यह बहाना

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर मुहिम शुरू हो चुकी है. गोकुलधाम सोसाइटी में वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है और सभी गोकुलधामवासियों का वैक्सीनेशन हो चुका है सिवाय जेठालाल के.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल को कोरोना वैक्सीन से लगा डर
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर मुहिम शुरू हो चुकी है. गोकुलधाम सोसाइटी में वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है और सभी गोकुलधामवासियों का वैक्सीनेशन हो चुका है सिवाय जेठालाल के. जेठालाल इंजेक्शन से डर कर वैक्सीनेशन ड्राइव पर जाना टाल रहा है. इस तरह एक बार फिर जेठालाल सबकी निगाहों में आ गए हैं, और इस बार वैक्सीन को लेकर उनका डर परिवार की परेशानी का सबब बन चुका है. इस तरह पूरी सोसाइटी में हंगामा मच चुका है. 

दरअसल भिड़े पुरुष मंडल की बैठक में जब गोकुलधाम सोसाइटी में वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन करने की घोषणा करता है, उसी समय से जेठालाल को वैक्सीन के बारे में सुनकर बेचैनी महसूस होने लगती है. जेठालाल को वैक्सीनेशन से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन सुई के डर से नींद उड़ गई है. जेठालाल ने वैक्सीनेशन को टालने के लिए काम का बहाना बनाकर सोसाइटी से पूरा दिन बाहर रहने की ठान लेता है. लेकिन कई कोशिशों के बाद भी वह सोसाइटी से बहार निकलने में नाकामयाब होता है. फिर वह बीमार होने का दावा कर वैक्सीनेशन से बचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बापूजी और तारक की उपस्थिति में जेठालाल को वैक्सीनेशन से बचना नामुमकिन होगा.

आज की स्थिति को मद्देनजर रख हर व्यक्ति को कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए वैक्सीनेशन लेना बहुत ही महत्वपूर्ण है. फिर भी बहुत सारे लोग कोरोना वैक्सीन लेने से मना कर रहे हैं. जेठालाल को भी वैक्सीनेशन लेना जरुरी है यह पता है पर उनका सुई का डर कम नहीं हो रहा है. अब सवाल यह है कि जेठालाल का यह डर कैसे कम होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha