TMKOC: जेठालाल की मुसीबतों के बीच पनौती बन कर आया सुंदरलाल, अब बच नहीं पाएगा गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल (Jethalal) ऐसे चक्रव्यूह में फंसते जा रहे हैं, जहां से उनका बाहर निकलना अब मुश्किल होता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल (Jethalal) ऐसे चक्रव्यूह में फंसते जा रहे हैं
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में जेठालाल (Jethalal) ऐसे चक्रव्यूह में फंसते जा रहे हैं, जहां से उनका बाहर निकलना अब मुश्किल होता जा रहा है. जेठालाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स (Gada Electronics) पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं. इस बीच गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स बचाने की आखिरी उम्मीद पर भी अब पानी फिर चुका है. जेठालाल अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर अपनी दुकान बचाने वाले थे. वह सुंदरलाल से बात कर जमीन का सौदा भी तय कर लेते हैं. उन्हें लगता है बापूजी का जमीन बेचने का सुझाव गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स पर आया हुआ आर्थिक संकट दूर करेगा.

सीताराम येचुरी ने अडानी और अंबानी एंड की फोटो शेयर कर लिखा 'यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम है' तो प्रकाश राज का यूं आया रिएक्शन

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में इसी राहत में जेठालाल शांति और सुकून से सोने चले जाते हैं. लेकिन सपने में अपने दादाजी को अचानक देख जेठालाल चौंक जाते हैं. वह जेठालाल से गड़ा परिवार की पुश्तैनी जमीन के बारे में बातचीत करते हैं. बातों में दादाजी जेठालाल को कुछ ऐसी बात बताते हैं कि वह सुनकर जेठालाल का मन बेचैन हो जाता है. वहीं दूसरी ओर सुंदरलाल ने जमीन का सौदा पक्का कर दिया है. 

Shehnaaz Gill के पंजाबी सॉन्ग Chad Khehrra का यूट्यूब पर धमाल, वायरल हुआ थ्रोबैक Video

आखिरकार क्या होगा पूर्वजों की इस जमीन का रहस्य जिससे जेठालाल की नींद उड़ गई है ? क्या सुंदरलाल ने जमीन का सौदा पक्का कर एडवांस ले लिया है. जेठालाल की जीवन की मुसीबतें ख़त्म होने का नाम न ले रही. कैसे निकलेंगे आखिकार जेठालाल इन सब परेशानियों से बाहर यह देखना काफी रोमांचक हो चुका है. लेकिन इन सारे सवालों के जवाब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में आने वाले दिनों में मिलेंगे.

Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking