'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बॉयकॉट करने की उठी मांग, दयाबेन के ना आने से भड़के TMKOC के फैंस, बोले- जनता माफ नहीं करेगी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के फैंस ने बॉयकॉट करने की मांग उठा दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बॉयकॉट करने की उठी मांग
नई दिल्ली:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल पिछले 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. तारक मेहता, जेठालाल, चंपक लाल, सोढ़ी, भिड़े, टप्पू, अंजलि, बबीता और अय्यर जैसे किरदार फैंस का दिल जीत चुके हैं. लेकिन एक किरदार है, जो बीते कई साल से शो का हिस्सा ना होने के बावजूद उसका नाम TMKOC फैंस की जबां पर रहता है. जी हां हम बात कर रहे हैं दयाबेन यानी दिशा वकानी की, जिनके शो में दोबारा एंट्री करने की खबरें जोरों पर थी. वहीं हाल ही में शो का एक प्रोमो भी शेयर किया गया था कि जिसमें जेठालाल, दया का स्वागत करने की तैयारी करते दिखे थे. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड ने लगता है फैंस के सपनों पर पानी फेर दिया है, जिसके चलते शो को बॉयकॉट करने की मांग उठ गई है. 

दरअसल, बीते कई दिनों से शो में दयाबेन के स्वागत की तैयारियां देखने को मिल रही है. वहीं जेठालाल ही नहीं गोकुलधाम सोसायटी के सभी सदस्य एक्साइटेड नजर आ रहे थे. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर जेठालाल का सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि दयाबेन की एंट्री नहीं हुई है. इसके चलते वह काफी मायूस नजर आ रहे हैं. 

बस फिर क्या था, जेठालाल की मायूसी देख फैंस का गुस्सा बढ़ गया है. वहीं ट्विटर यानी एक्स पर फैंस ने मेकर्स और प्रोड्यूसर असित मोदी को खरी खोटी सुनाना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, जनता माफ नहीं करेगी.

दूसरे यूजर ने एपिसोड का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, असित कुमार मोदी ने पोपटलाल की शादी पर कई एपिसोड बनाए लेकिन केवल टीआरपी के कुछ नहीं मिला. वहीं दया भाभी को वापस लाने का सेम प्लान बनाया और कुछ नहीं मिला. शो को बॉयकॉट करने की रिक्वेस्ट करते हैं.

Advertisement

तीसरे यूजर ने एक मीम शेयर किया, जिसमें लिखा, कुछ तो शरम करो जनाब और बॉयकॉट करने की मांग की. 

Advertisement

शो के लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें दयाबेन की वापसी की खबर जेठालाल, टप्पू को देते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, जेठालाल को सुंदर ने वादा किया है कि वह दया को वापस लेकर आएगा. इसके चलते पूरी गोकुलधाम सोसाइटी और गढ़ा परिवार दया को वापस लाने की तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि, तारक मेहता चिंतित हैं कि दयाबेन इस बार पक्की वापस आएगी या नहीं. 

Featured Video Of The Day
Maratha Protest: मराठा आंदोलन से Mumbai लाॅक! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail