तारक मेहता में सुंदरलाल ने जीजा जेठालाल से लिया कितना उधार, फैन ने किया गुना भाग, रकम सुन आ जाएंगे चक्कर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 17 साल में जेठालाल से दयाबेन के भाई सुंदरलाल ने कितना उधार लिया है. इसका अंदाजा एक फैन ने लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
TMKOC के 17 साल में जेठालाल से सुंदरलाल ने लिया कितना उधार
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है और टीआरपी के टॉप 5 शोज में अपनी जगह बनाए हुए हैं. वहीं शो के 4000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. TMKOC की शुरुआत से ही जेठालाल की जिंदगी में एक तूफान ऐसा है, जो बार-बार आ जाता है. वहीं खुद तो आता है. लेकिन जेठालाल की जिंदगी में खर्चे की घड़ी भी ले आता है. सही पकड़े हम दयाबेन के भाई और जेठालाल के साले साहब सुंदर लाल की बात कर रहे हैं, जो जब भी गोकुलधाम या जीजा जेठालाल की जिंदगी में आता है तो कोई ना कोई खर्चा जरुर करवाता है. इसी खर्चे को लेकर एक फैन ने एक बिल निकाला है कि पिछले 17 साल से जेठालाल से सुंदरलाल ने कितना पैसा उधार लिया है या खर्च किया है. 

टेलीचक्कर के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए एक पोस्ट में फैन ने जमा, घटा, गुणा भाग करके पता लगाया है कि शो की शुरुआत से अब तक जेठालाल से सुंदर ने कितना पैसा उधार लिया है. वहीं सुंदर लाल के खाने से लेकर फ्लाइट के खर्चे को शख्स ने जोड़ दिया है, जिसके बाद यह निष्कर्ष निकला कि जेठालाल को सुंदर ने 10.9 लाख या 20 लाख की रकम लौटानी है. इस हिसाब से तारक मेहता का सबसे महंगा ब्रदर इन लॉ हो गए हैं. इस खबर को देखते ही फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते टीआरपी चार्ट में नंबर वन है. जबकि पिछले कुछ हफ्तों से जेठालाल और बबीता शो से गायब नजर आ रहे हैं, जिसके चलते इन दो रोल को निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की खबरें सामने आईं. हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को अफवाह बताया. इसी बीच शो के लेटेस्ट एपिसोड में भूतनी का ट्रैक चल रहा है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर जेठालाल के साथ भूतनी चकोरी की फोटो काफी वायरल हुई. इसके बाद फैंस ने अपकमिंग ट्रैक को लेकर कयास लगाना शुरु कर दिया है कि गोकुलधाम वासियों को बचाने जेठालाल शो में एंट्री करेंगे. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla News: International Space Station से कैसे धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला?