क्या 'तारक मेहता' फेम दिशा वकानी को अजीब आवाज में बोलने की वजह से हुआ गले का कैंसर? जानें सच्चाई

दिशा वकानी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें गले का कैंसर है, जिसके बाद से उनके फैंस चिंतित थे. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस के को –एक्टर दिलीप जोशी ने अफवाह को खारिज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिशा वकानी के को एक्टर ने बताया एक्ट्रेस हैं एकदम स्वस्थ
नई दिल्ली:

दिशा वकानी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें गले का कैंसर है, जिसके बाद से उनके फैंस चिंतित थे. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस के को –एक्टर दिलीप जोशी ने अफवाह को खारिज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिशा अपने चरित्र दया बेन की अजीब आवाज के कारण गले के कैंसर से पीड़ित हुई हैं लंबे समय से इस तरह की आवाज में बोलने के कारण उन्हें यह समस्या हुई हैं. अब, शो के निर्देशक मालव राजदा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अफवाहों को खारिज करते हुए एक नोट शेयर किया है.

मालव राजदा ने एक नई रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, "जैसे जेठालाल कहते हैं... बकवास... समाचार रिपोर्टिंग एक ऐसा जिम्मेदार काम है... बड़ी खबर कम से कम एक बार क्रॉस चेक करें ... यह इतने सारे लोगों को प्रभावित कर सकता है और जब तक आप इसके बारे में सुनिश्चित नहीं हो जाते, तब तक कोई खबर क्यों छापें ... तो उसके सभी फैंस के लिए यह पूरी तरह से गलत है."

इस बीच, AajTak.in के साथ एक बातचीत में दिलीप जोशी ने दिशा वकानी के स्वास्थ्य की अफवाह के बारे में कहा, "मुझे लगातार फोन आ रहे हैं. हर बार कुछ अजीब खबरें आती हैं. मुझे लगता है कि इसे बढ़ावा देने की कोई आवश्यकता नहीं है. मैं बस इतना कहूंगा कि यह सब अफवाह है. उन पर ध्यान न दें. "
 

अमिताभ बच्‍चन का 80वां जन्‍मदिन, प्रशंसकों का मुस्‍कान के साथ किया अभिवादन

Featured Video Of The Day
Election Commission के लिए सभी पार्टियां बराबर- विपक्ष के आरोपों पर CEC | Rahul Gandhi | SIR | Bihar