Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Promo: पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करता हुआ आ रहा है. लेकिन कई सालों से एक किरदार, जो सबका चहीता है वह शो से गायब है. जी हां हम बात कर रहे हैं दयाबेन की, जिसे दिशा वकानी ने अब तक निभाया है. वहीं मेकर्स ने ऐलान किया था हाल ही में कि वह उन्हें शो में दोबारा लाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि वह कोई नई दयाबेन होंगी या पुरानी. इसका पता नहीं है. इसी बीच शो का नया प्रोमो वायरल हुआ है, जिसमें जेठालाल, दयाबेन के स्वागत की तैयारियां करते हुए दिख रहे हैं.
शो के लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें दयाबेन की वापसी की खबर जेठालाल, टप्पू को देते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, जेठालाल को सुंदर ने वादा किया है कि वह दया को वापस लेकर आएगा. इसके चलते पूरी गोकुलधाम सोसाइटी और गढ़ा परिवार दया को वापस लाने की तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि, तारक मेहता चिंतित हैं कि दयाबेन इस बार पक्की वापस आएगी या नहीं.
प्रोमो रिलीज होते ही फैंस की खुशी और गुस्सा देखने को मिला है. जहां कई फैंस एक्साइटेड हैं तो कई लोग मेकर्स को फिर से मजाक ना करके चेतावनी देते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अगर ये प्रैंक निकला ना तो तारक मेहता देखना बंद. दूसरे यूजर ने लिखा, अगर इस बार भी दया नहीं आई तो मैं शो देखना बंद कर दूंगा और अनफॉलो कर दूंगा. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 100 परसेंट है इस बार भी दया भाभी नहीं आ रही हैं. वह कभी नहीं आएंगी. हालांकि देखना होगा कि इस बार दयाबेन आती है या नहीं.
बता दें, दयाबेन के रोल में दिशा वकानी ने जेठालाल यानी दिलीप जोशी की पत्नी का किरदार निभाया था. हालांकि, साल 2015 से वह शो से दूर हैं. लेकिन फैंस को उम्मीद हैं कि वह वापस आएंगी.