'तारक मेहता...' की 'दयाबेन' का बदला पूरा लुक, पति और बच्चों के साथ वीडियो में दिशा वकानी को देख फैंस बोले- कितने साल बाद...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी हाल ही में अपने पति और बच्चों संग एक नवरात्रि पंडाल में नजर आईं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन दिशा वकानी का लेटेस्ट लुक वायरल
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दयाबेन (Dayaben) यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) साल 2017 से गायब हैं, जिसे देखने के लिए फैंस तरस रहे हैं. हालांकि कई बार उन्हें शो में देखने की बात कही जा रही है. इसी बीच पैपराजी के कैमरे में दिशा वकानी की झलक कैद हो गई है, जिसे देखकर साफ लग रहा है कि उन्होंने वजन घटाया है. इतना ही नहीं TMKOC फैंस सीरियल में उन्हें दोबारा लाने की गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं. 

विरल भयानी के लेटेस्ट वीडियो में दिशा वकानी अपने पति मयूर पड़िया और बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. इस नवरात्री पंडाल की क्लिप में पिंक कलर का लहंगा पहने नजर आ रही है. वहीं लोग उनके वेट ट्रांसफॉर्मेशन को भी नोटिस करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कितने सालों बाद देखा दया भाभी को. दूसरे यूजर ने लिखा केवल दयाबेन कमबैक ही शो को बचा सकता है. वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी की कमेंट में भरमार कर दी है. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो दिशा वकानी ने साल 2017 में शो से निकली थीं. वहीं कई बार उनके शो में शामिल होने की बात कही गई है. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 15वीं सालगिरह पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने दयाबेन के रुप में दिशा वकानी के कमबैक पर मोहर लगाई थी. वहीं कहा जा रहा है कि दीवाली से पहले दिशा वकानी शो में एंट्री ले सकता है. इसके चलते फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना होने वाला है. 

Featured Video Of The Day
India-China Relation: कैसे चीन से शांति के लिए भारत ने 5 स्तर पर किया प्रयास? Khabron Ki Khabar