'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'अंजली भाभी' रियल लाइफ में हैं काफी ग्लैमरस- देखें Photos

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में 'अंजली भाभी' का किरदार निभाने वालीं सुनैना फौजदार की स्टाइलिश तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सुनैना फौजदार की तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियां
नई दिल्ली:

टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने कंटेंट से लोगों को गुदगुदाने के लिए जाना जाता है. इस शो के कलाकार भी काफी मशहूर हैं वो जहां भी जाते हैं लोग उनके साथ तस्वीर लेने के लिए आतुर रहते हैं. इस शो में एक किरदार है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं और वो है 'अंजली भाभी' का किरदार. इस किरदार को अब सुनैना फौजदार निभाती हैं. पहले यह रोल नेहा मेहता यह रोल प्ले करती थीं. लेकिन शो छोड़ने के बाद सुनैना फौजदार ने इस किरदार को निभाना शुरू किया और देखते ही देखते वो लोगों के बीच छा गईं.

'अंजली भाभी' का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस सुनैना फौजदार वैसे तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में सिंपल लुक को ही कैरी करती हैं. लेकिन असल जिंदगी में वह काफी ग्लैमरस हैं और इस बात का प्रमाण उनकी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं तस्वीरें हैं. सुनैना फौजदार नियमित तौर पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरों को फैन्स के बीच पोस्ट करती हैं और वो खूब सुर्खियां बटोरती हैं.

Advertisement

Advertisement

सुनैना फौजदार ने हाल ही में अपनी कई तस्वीरों को ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. लेटेस्ट तस्वीरों पर फैन्स हमेशा की तरह कॉमेंट के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. सुनैना फौजदार को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना वैसे भी खासा पसंद है. इंस्टाग्राम पर हजारों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. धीरे-धीरे ही सही लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में आए दिन इजाफा होता जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News