तारक मेहता की 'बावरी' ने बयां किया दर्द, 'सेट पर ऐसा माहौल था कि आते थे सुसाइड के खयाल'

मोनिका भदौरिया टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बावरी के रोल में नजर आती थीं. उन्होंने बताया कि शो में काम करने के दौरान उन्हें सुसाइड के खयाल आने लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मोनिका भदौरिया और शो के पुराने नट्टू काका
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी पर तो दर्शकों को खूब हंसा रहा है लेकिन पर्दे के पीछे से जो खबरें निकल कर आ रही हैं वह कुछ और ही कह रही हैं. अभी कुछ दिन पहले शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे. अब एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने सेट के प्रॉब्लमैटिक माहौल को लेकर खुलासा किया है. मोनिका इस शो में बावरी के रोल में नजर आती हैं. उन्होंने पिंकविला से बातचीत के दौरान इस शो पर काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. 

मोनिका ने कहा, मेरे परिवार में एक के बाद एक ट्रैजेडी हुई. बहुत ही कम समय के अंतर में मैंने अपने पूरे परिवार को खो दिया. वे मेरे लिए एक मजबूत पिलर की तरह थे. मैं उन दोनों के जाने के दुख में थी. उसी दौरान मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर काम कर रही थी जो कि किसी टॉर्चर से कम नहीं था. मैं अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ की टेंशन से इतनी परेशान हो चुकी थी कि मुझे लग रहा था कि मैं अपनी जिंदगी खत्म कर लूं.

माता-पिता के निधन पर शो के मेकर्स के रिएक्शन से भी मोनिका काफी आहत थीं. मोनिका ने कहा, उन्होंने कहा (शो मेकर्स ने) उसके पिता की मौत हुई तो हमने उसे पैसे दिए. हमने उसकी बीमार मां के इलाज के लिए पैसे दिए. उनके इन शब्दों ने मुझे गहरा दुख पहुंचाया था. मोनिका ने साल 2019 में ही शो छोड़ दिया था. उन्होंने कहा, मेरा सपना था कि मैं अपने मम्मी-पापा को कभी सेट पर बुलाऊंगी लेकिन वहां का माहौल देखने के बाद मैंने फैसला लिया कि मैं कि मैं उनसे कभी सेट पर आने के लिए नहीं कहूंगी. जब मेरी मां बीमार थी और अपने आखिरी दिनों में थी तो मुझे लगा कि मैं उन्हें अपने साथ ले जाऊं और दिखाऊं कि मैं कहां काम करती हूं लेकिन यह हो ना सका.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश