Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress Jheel Mehta Shared Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस झील मेहता शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि एक्ट्रेस के लेटेस्ट वीडियो को देखकर फैंस कह रहे हैं क्योंकि क्लिप में उनके बॉयफ्रेंड प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देख कर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि उनके दोस्त और सेलेब्स बधाई देते हुए दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
28 साल की एक्ट्रेस झील मेहता ने इंस्टाग्राम पर प्रपोजल का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें पिंक कलर की ड्रैस में देखा जा सकता है. क्लिप में आंखों में पट्टी बांधे एक्ट्रेस वेन्यू पर एंट्री करती हैं. जहां खूबसूरत डेकोरेशन की हुई होती है. वहीं उनके बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज करते हुए नजर आते हैं. जबकि एक्ट्रेस उन्हें यस कहती हुईं दिखती हैं.
इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, कोई मिल गया, मेरा दिल गया. इसके साथ दिल और स्माइली इमेज के साथ नजर ना लगने वाला इमोजी शेयर किया है. वहीं टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी ने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर किया है. इसके अलावा फैंस ने बधाई दी है. एक यूजर ने लिखा, भाई संभल के हमारी बचपन की क्रश है वो. दूसरे यूजर ने लिखा, टप्पू कोने में रो रहा होगा.
बता दें, झील मेहता ने कुछ सालों तक सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का किरदार निभाया था, जो कि काफी फेमस हुआ था.