तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण की हालत हुई खराब, 19 दिनों से छोड़ा खाना पीना

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
TMKOC फेम एक्टर गुरुचरण सिंह ने छोड़ा खाना पीना
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार के लिए फेमस हुए एक्टर गुरूचरण सिंह अस्पताल में भर्ती हैं, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी. वहीं उनके करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी है कि एक्टर की हालत गंभीर है और उन्होंने कई दिनों से खाना और पीना छोड़ा रखा है. विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में भक्ति सोनी ने जानकारी दी कि गुरुचरण सिंह ने अप्रैल 2024 में लापता होने के बाद घर लौटने के बाद से भोजन त्याग दिया था.

बीते साल 25 दिनों के लिए लापता रहे एक्टर ने अप्रैल 2024 में घर छोड़ दिया था. वहीं 26 दिन बाद जब 17 मई 2024 को वह वापस लौटे तो तब से उन्होंने खान और पानी छोड़ दिया था.

Advertisement

भक्ति सोनी ने कहा, "उन्होंने 19 दिनों से न तो खाना खाया है और न ही पानी पिया है. इस वजह से वे बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जब वे वापस आए, तो उन्होंने काम पाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. इंडस्ट्री से उन्हें जो रिस्पॉन्स चाहिए, वह उन्हें नहीं मिल रहा है और इसलिए उन्होंने खाना-पानी त्याग दिया है. वे संन्यास लेना चाहते थे."

Advertisement

एक्टर की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताते हुए भक्ति सोनी ने कहा कि गुरुचरण अपने फैसले पर काम कर रहे हैं और डॉक्टर की सलाह को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि सभी की कोशिशों के बावजूद उन्होंने पानी पीने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, जब हमारी आखिरी बार कॉल पर बात हुई थी तब वो मुझे बोले की मैं 13 या 14 जनवरी तक मुझे ये समझ आ जाएगा कि वो इस धरती पर रहेंगे या नहीं. ये उनके शब्द थे. उनकी हेल्थ को लेकर मां और पिता बहुत चिंतिंत हैं. लेकिन गुरूचरण किसी की नहीं सुन रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: न भूतो न भविष्यति...आस्था और आविष्कार...एक साथ पहली बार! | Hum Log