'भाभी जी घर पर हैं' की 'अनीता भाभी' उर्फ सौम्या टंडन का दिख ग्लैमरस अवतार

भाभी जी घर पर हैं' सीरियल की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन की खूबसूरती पर तो फैंस वैसे ही फ़िदा हैं, लेकिन उनकी दिलकश अदाएं और स्टाइलिश अंदाज भी किसी से छिपा हुआ नहीं है. हाल ही में सौम्या टंडन का दिलकश अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस के होश उड़ा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सौम्या टंडन का दिखा ग्लैमरस अवतार, फैंस हो रहे हैं दीवाने
नई दिल्ली:

सौम्या टंडन टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और फैशनेबल एक्ट्रेस हैं. टेलिविजन पर पिछले कई सालों से हम सौम्या का अट्रैक्टिव लुक देखते आ रहे हैं. सौम्या टंडन को टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी के रूप में फैंस खासा पसंद करते हैं. सीरियल में जहां लोग अनीता भाभी के बोलने के स्टाइल पर फिदा हैं तो वहीं उनका फैशन सेंस भी फैंस के होश उड़ा देता है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर सौम्या टंडन की खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज का जादू चल रहा है. 

 'भाभी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी का ग्लैमरस लुक 

'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन की खूबसूरती पर तो फैंस वैसे ही फ़िदा हैं, लेकिन उनकी दिलकश अदाएं और स्टाइलिश अंदाज भी किसी से छिपा हुआ नहीं है. हाल ही में सौम्या टंडन का दिलकश अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस के होश उड़ा रहा है. दरअसल सौम्या टंडन ने अपना लेटेस्ट वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में सौम्या का सिंपल लुक कैसे ग्लैमरस अंदाज.में बदलता है ये देखना बेहद दिलचस्प है.  दरअसल वीडियो की शुरुआत में सौम्या ब्लैक स्लीवलेस कैमिसोल पहने हुए कैमरे की तरफ हाथ से खटखटाती हुई नजर आ रही हैं.  लेकिन अगले ही पल जैसे सौम्या क्लैप करती हैं  उनका दीवाना बना देने वाला ग्लैमरस लुक नज़र आ जाता है.  सोशल मीडिया पर सौम्या का ये अवतार फैंस को घायल कर रहा है. 

 तिवारी जी ने सौम्या टंडन की तारीफ में कहा ये 

अपने ग्लैमरस लुक में सौम्या येलो कलर का डीप नेकलाइन स्टाइलिश टॉप और बहुत ही यूनीक इयररिंग्स पहने हए नजर आ रही हैं. हॉफ क्लच हेयर और अपनी फ्लॉलेस ब्यूटी से सौम्या फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. इंस्टाग्राम पर अपना यह वीडियो शेयर करते हुए सौम्या ने कैप्शन में लिखा, 'शूट के लिए रेडी होते हुए'. इस तस्वीर पर उनके को स्टार और भाभी जी घर पर हैं के तिवारी जी यानि रोहिताश गौर ने कमेंट करते हुए लिखा, जस्ट अमेजिंग,  वहीं फैंस सौम्या का यह लुक देकर उन्हें क्यूटी, गॉर्जियस और ब्यूटीफुल बता रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की