तितली फेम अविनाश मिश्रा का आएगा नया शो, स्टार प्लस के  "मीठा खट्टा प्यार हमारा" का प्रोमो देख फैंस बोले- इंतजार रहेगा...

स्टार प्लस के शो "मीठा खट्टा प्यार हमारा" के पहले प्रोमो के जरिए मेकर्स ने किरदारों को  इंट्रोड्यूस किया. इसी के साथ अविनाश मिश्रा उर्फ शिवम ने खुलकर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्टार प्लस का नया सीरियल का प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

ये तेरी गलियां, सेठजी, चिचली और मरियम खान रिपोर्टिंग लाइफ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके एक्टर अविनाश मिश्रा अपने नए सीरियल के लिए तैयार हैं, जो कि स्टार प्लस पर आ रहा है. अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तेरी मेरी डोरियां, इमली, ये हैं चाहतें, गुम है किसी के प्यार में, आंख मिचोली, झनक और उड़ने की आशा सीरियल्स के लिए मशहूर इस चैनल के नए शो मीठा खट्टा प्यार हमारा में अविनाश मिश्रा नजर आएंगे, जिसका प्रोमो सामने आ गया है. 

 स्टार प्लस अपने नए शो मीठा खट्टा प्यार हमारा जिसमें बतौर लीड अविनाश मिश्रा और आर्ची सचदेवा नजर आने वाले है. पुणे के बैकड्रॉप पर यह कहानी सेट है, जिसमें एक लड़की साजिरी (प्रेरणा सिंह) की कहानी है, जो दोस्ती के लायक है, भरोसेमन्द है, और हमेशा ही सब की बाते मानती है. क्या साजिरी कभी यह विश्वास करेगी कि वो अपनी जिंदगी और प्यार के मामले में स्टार बन सकती है? 

शो, मीठा खट्टा प्यार हमारा, साजिरी और शिवम (अविनाश मिश्रा) के रिश्तों की गहराईयों और टकरावों पर भी फॉक्स करेगी. शो का मेन क्रक्स साजिरी को खुद को अंदर से बदलने की यात्रा है. मीठा खट्टा प्यार हमारा की कहानी एक सेल्फ कॉन्फिडेंस ट्रांसपोर्टेशन की जर्नी की है, की कैसे एक लड़की आम से खास बनने का सफर तय करती है. शो में साजिरी और साची (आर्ची सचदेवा) के बीच की दोस्ती की झलक भी देखने मिलेगी. ऐसे में दोनों सहेलियों में जहां साची खूबसूरत है वहीं साजिरी सभी के सामने होकर भी नहीं है.

ऐसे में अब मेकर्स ने शो के पहले बेहद कमाल के प्रोमो को रिलीज कर दिया है. प्रोमो के जरिए हमें साजिरी, शिवम और साची से इंट्रोड्यूस कराया जाता है, जिसमें वह पहली बार एक कैफे में मिलते हैं. इसमें हम देखते हैं कि किस तरह से साजिरी अपने अनोखे बोलचाल में अपनी सोच आगे रखती है और शिवम संग साची के इंप्रेस कर देती है. 

स्टार प्लस के शो मीठा खट्टा प्यार हमारा के शिवम उर्फ अविनाश मिश्रा कहते हैं, "जैसा कि टाइटल से पता चलता है, शो मीठा खट्टा रोमांस कॉमेडी होने वाला है. हमने दर्शकों को शो की एक झलक के साथ शो के किरदारों से इंट्रोड्यूस कराया है. मेरा किरदार शिवम पॉजिटिविटी से भरा है और दर्शक इससे जुड़ जाएंगे. मैं खुश हूं कि मुझे लॉयल व्यूअर्स मिले हैं जिन्होंने मेरे काम की तारीफ की है."

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध