Zee TV का नया रियलिटी शो छोरियां चली गांव 11 सेलेब्स को मध्यप्रदेश के भोपाल के पास बमूलिया गांव में लेकर गया. इस गांव में उनका चैलेंद देसी जिंदगी और लाइफस्टाइल का एक्सपीरियंस है. इस शो की शूटिंग एक पारंपरिक भारतीय गांव में हुई है, जहां वाई-फाई, कॉफी शॉप्स या शहरी चमक-दमक जैसी कोई फैसिलिटी नहीं है. यह शो बिना एक्सट्रा ड्रामे के एक ताजा और रियल कंटेंट देता है.
शहर से गांव का सफर
शहरी जिंदगी बिता रहीं ये कंटेस्टेंट सादगी को अपनाती हैं. शो में आप देखेंगे कि वे मिट्टी के घरों में रहती हैं, चूल्हे पर खाना पकाती हैं, रोजमर्रा के काम करती हैं और कुएं से पानी लाती हैं. यह शो बिना स्क्रिप्टेड ड्रामे के असली चुनौतियों, सच्ची फीलिंग्स और गहरे रिश्तों को दिखाता है, जो इसे खास बनाता है.
बमूलिया गांव का गर्मजोशी भरा स्वागत
बमूलिया के लोग इन कंटेस्टेंट्स का खुले दिल से स्वागत करते हैं. वे उन्हें गांव के तौर-तरीके सिखाते हैं और कभी-कभी मजाक भी करते हैं. पहला एपिसोड हिचकिचाहट, हंसी और नई दोस्ती की झलक दिखाता है, क्योंकि ये सभी धीरे-धीरे गांव के जीवन में ढलती हैं.
रणविजय सिंह की मजेदार होस्टिंग
शो को रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं, जिनकी मस्ती और कम्फर्ट शो को हल्का-फुल्का और अट्रैक्टिव बनाए रखता है. लेकिन शो की असली ताकत इसका जमीन से जुड़ा देसी अंदाज है जो इसे बाकी रियलिटी शोज से अलग करता है.
11 कंटेस्टेंट
• अनीता हसनंदानी: ‘ये है मोहब्बतें' और ‘नागिन' जैसे शोज की मशहूर टीवी एक्ट्रेस.
• कृष्णा श्रॉफ: फिटनेस इन्फ्लुएंसर और सोशल मीडिया स्टार, जैकी श्रॉफ की बेटी.
• ऐश्वर्या खरे: ‘भाग्य लक्ष्मी' और ‘ये है चाहतें' से पॉपुलर टीवी स्टार.
• सुमुखी सुरेश: कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर, ‘पुष्पावली' और ‘Comicstaan' से जानी जाती हैं.
• अंजुम फैकीह: ‘कुंडली भाग्य' जैसी सीरियल्स और रियलिटी शोज की एक्ट्रेस.
• रमीत संधू: ब्रिटिश-भारतीय मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस, ग्लैमरस लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
• रेहा सुकेजा: मॉडल और एक्ट्रेस, ‘जवान' फिल्म से मिली पहचान.
• एरिका पैकार्ड: मॉडल और इंस्टाग्राम स्टार, कई फैशन शोज में रैंप वॉक कर चुकी हैं.
• सुरभि मेहरा (चिंकी): जुड़वां बहनों में से एक, सोशल मीडिया पर कॉमेडी कंटेंट से मशहूर.
• समृद्धि मेहरा (मिंकी): चिंकी की जुड़वां बहन, इस शो में अलग हिस्सा ले रही हैं.
• डॉली जावेद: डिजिटल क्रिएटर और रियलिटी टीवी स्टार, उर्फी जावेद की बहन.
क्या है ये शो ?
Zee Marathi के शो जाऊ बाई गावत से इंस्पायर्ड छोरियां चली गांव में ये 11 कंटेस्टेंट 60 दिनों तक गांव की जिंदगी जीएंगी. रणविजय सिंह की एनर्जेटिक और सेंसिटिव होस्टिंग शो को और लाइवली बनाती है.
मजेदार बात
बता दें कि शो की शुरुआत हो चुकी है, इसमें सेलेब्स गांव की सादी जिंदगी के चैलेंजेस फेस करती दिख रही हैं, सुबह उठकर चूल्हा चौका कर ही हैं. वहीं कुछ के दिन की शुरुआत तो गोबर उठाने से हो रही है. ब्रश की जगह दांत साफ करने के लिए दांतून दिए जा रहे हैं. भैंस का दूख निकालने का एक कॉम्पिटीशन भी हुआ. इसमें उन्हें भैंस की लात तक खानी पड़ गई.