तीन आंटियों ने 'आंटी नंबर वन' गाने पर यूं किया जोर का डांस, गोविंदा भी खुद को नहीं रोक पाए और मचा डाला धमाल

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म आंटी नंबर 1 में गोविंदा का डांस सभी का फेवरेट बन गया था. फिल्म रिलीज के 26 साल बाद जब गोविंदा ने अपने इसी गाने पर डांस करते हुई तीन महिलाओं को देखा तो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डांस दीवाने के स्टेज पर आंटी नंबर वन का जलवा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही उनके शानदार डांस के भी लोग दीवाने हैं. 90 के दशक में वह बॉलीवुड के बेस्ट डांसर माने जाते थे. कई एक फिल्मों में उन्होंने अपने डांस का ऐसा जलवा दिखाया कि उनका स्टाइल ट्रेंड बन गया. साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म आंटी नंबर 1 में गोविंदा का डांस सभी का फेवरेट बन गया था. फिल्म रिलीज के 26 साल बाद जब गोविंदा ने अपने इसी गाने पर डांस करते हुई तीन महिलाओं को देखा तो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

डांस दीवाने के मंच पर दिखाया कमाल

डांस दीवाने सीजन 4 के मंच पर गोविंदा अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे और जज की कुर्सी पर बैठ कर कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख रहे थे. इस दौरान गुलाबी साड़ी में तीन महिलाओं ने गोविंदा के गाने आंटी नंबर 1 पर ऐसा शानदार परफॉर्मेंस दिया कि वह खुद को उनकी तारीफ करने से रोक ही नहीं पाए. जज की कुर्सी पर बैठे-बैठे ही गोविंदा उन्हें चीयर करने लगे और आखिरकार जाकर उन कंटेस्टेंट्स के साथ डांस भी किया.

Advertisement

गोविंदा ने दिया कंटेस्टेंट्स का साथ

गोविंदा ने अपने इस आइकोनिक गाने पर उसी अंदाज में डांस किया. उनका ये डांस देख फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस का यही कहना है कि गोविंदा पर उम्र का कोई असर नहीं है. 60 साल की उम्र में भी वह उतने ही फिट हैं और डांस के माहिर है. गोविंदा को डांस करना देख उनकी वाइफ सुनीता भी तालियां बजाती दिखीं. वहीं माधुरी दीक्षित भी उनकी तारीफ करती दिखीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM Modi का बड़ा ऐलान...पहलगाम का बदला लेगा भारत | News Headquarter