स्टार किड्स से कई ज्यादा है इस टीवी एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग, 22 साल की उम्र में नहीं है किसी का मुकाबला

बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस टीवी की दुनिया में एंट्री करने वाली ये एक्ट्रेस आज सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कहलाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टीवी ही नहीं सोशल मीडिया पर भी हिट हैं ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

कम उम्र में शोहरत पाना आसान काम नहीं है. लेकिन बॉलीवुड स्टारकिड्स के लिए यह आसान हो सकता है. लेकिन एक आम इन्सान के लिए यह काफी मुश्किल है. लेकिन अगर किस्मत और मेहनत हो तो शोहरत पाई जा सकती है. ऐसा हम नहीं बल्कि इस टीवी एक्ट्रेस की जर्नी कही जा सकती है, जिन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस टीवी की दुनिया में एंट्री की और आज नवाजुद्दीन सिद्दकी जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी है. वहीं इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग तो स्टारकिड सुहाना खान, खुशी कपूर और अनन्या पांडे से भी ज्यादा है. 

हम बात कर रहे हैं 13 अक्टूबर 2001 में जन्मी टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की, जिन्होंने डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से बतौर कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह डांस के सुपरस्टार्स में भी नजर आईं. वहीं मेरी मां सीरियल से अवनीत ने एक्टिंग डेब्यू किया, जिसमें झिलमिल के किरदार से पहचान बनाई. वहीं झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही. वहीं सावित्री, एक मुट्ठी आसामान, हमारी सिस्टर दीदी, चंद्र नंदिनी और अल्लादीन नाम तो सुना होगा  जैसे सीरियल में नजर आईं. 

फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2014 में मर्दानी फिल्म में नजर आईं. वहीं हाल ही में टिकू वेड्स शेरु में भी वह दिखीं. अवनीत कौर की बात करें तो वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के रुप में पहचानी जाती हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके पांच या दस नहीं बल्कि 32.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो कि सुहाना खान, अनन्या पांडे और खुशी कपूर से कई ज्यादा हैं. खबरों की मानें तो अवनीत का नेटवर्थ 41 करोड़ के आसपास है.     
 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?