एक दौर ऐसा था जब रामानंद सागर का रामायण हर घर में चलता था और लोगों के आस्था का केंद्र हुआ करता था. इस सीरियल का हर एक्टर लोगों के नजर में पूजनीय था. कमाल की बात तो ये है कि इस सीरियल में न सिर्फ हिंदू बल्कि कई मुस्लिम कलाकार भी थे. उन्हीं में से एक कलाकार ऐसे भी थे, जिन्होंने रामायण में एक दो नहीं बल्कि 11 किरदार निभाए थे. रामानंद सागर खुद भी इस कलाकार के प्रशंसक थे. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब इस एक्टर को काम के लिए दर-दर भटकना पड़ा, लेकिन काम न मिलने की वजह से आखिरकार उन्हें इंडस्ट्री ही छोड़नी पड़ी.
हम बात कर रहे हैं असलम खान की, जिन्होंने 'रामायण' में कई सारे किरदार निभाए. असलम कभी राक्षस बने तो कभी वानर. रामायण में समुद्र देवता का किरदार भी इन्होंने ही निभाया था. हाल ही 'सागर वर्ल्ड' ने इनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो में उनके निभाए अलग-अलग किरदारों को दिखाया गया.
2020 में कोविड के दौरान जब 'रामायण' का दोबारा टेलीकास्ट किया गया था उस वक्त असलम खान के अलग-अलग किरदारों को लोगों ने नोटिस किया और उन पर खूब मीम भी बने. लोगों ने ये भी सवाल किया कि क्या उस समय कलाकारों की कमी थी या कोई वजह थी.
श्रीराम का किरदार भी निभाया
मजेदार बात तो ये है कि बाकी के किरदारों के साथ ही असलम ने कई बार श्रीराम का भी किरदार निभाया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि जब अरुण गोविल टाइम पर नहीं पहुंच पाते तो वह ही श्रीराम का कॉस्ट्यूम पहन कर शूटिंग करते और उनका लॉग शॉट लिया जाता था.
काम की तंगी में छोड़ा काम
असलम में रामायण के अलावा जय श्रीकृष्ण और विक्रम और बैताल जैसे शोज में कई किरदार निभाए. लेकिन फिर उन्हें काम का अभाव झेलना पड़ा. लोगों के सामने काम मांगना पड़ा लेकिन कोई रोल नहीं मिला, जिसके बाद तंग आकर उन्होंने इंडस्ट्री ही छोड़ दी.