टीवी का अमिताभ बच्चन कहलाता है ये बच्चा, दो फिल्मों में आया तो दे दी 2 हिट, अब चलाता है सिक्योरिटी एजेंसी

This kid is called TV Amitabh Bachchan : इस एक्टर की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिल्वर जुबली मनाई थी. इसके बावजूद इसे काम नहीं मिला. बाद में अपनी मेहनत के बल पर ये टीवी का सुपरस्टार बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिल्मों में विलेन बनकर छाया ये एक्टर
नई दिल्ली:

This kid is called TV Amitabh Bachchan: बॉलीवुड में कहावत है कि एक हिट फिल्म किसी की भी किस्मत बदल देती है. लेकिन दो दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों में होने के बावजूद इस एक्टर को बॉलीवुड में बुरे दिनों का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि इसके बाद घर के किराए तक के पैसे नहीं थे. बुरी हालत से परेशान होकर इसे शराब की लत तक लगी. लेकिन फिर उसने ऐसी लाइन पकड़ी जिसने इसे सफलता के शिखर तक पहुंचा दिया.

टीवी का अमिताभ बच्चन

जी हां,बात हो रही है बॉलीवुड के साथ साथ टीवी पर जबरदस्त रूप से सफल एक्टर रोनित रॉय की. रोनित रॉय को टीवी इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था रोनित रॉय को मुंबई में गुजर बसर करने के लिए भी दिक्कतें आ गई थीं. ऐसा नहीं है कि रोनित रॉय ने मेहनत नहीं की. उनकी डेब्यू फिल्म जान तेरे नाम सुपरहिट हुई थी. ये फिल्म उस समय थिएटरों में 25 हफ्ते तक चली थी. इसके बाद रोनित टाइम बॉम्ब में दिखाई दिए और ये फिल्म भी खूब चली. लेकिन दो दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी उनको वो पहचान नहीं मिल पाई जिसकी बदौलत उनको और काम मिल पाता. उन्हें काफी भागदौड़ करने के बाद भी रोल नहीं मिले और वो मायूस हो गए. मुंबई में रहना उस वक्त भी मुश्किल था और उनके पास घर का किराया चुकाने के भी पैसे नहीं थे.

मिस्टर बजाज के रोल से बदली किस्मत

थक हार कर रोनित ने मुंबई में रहकर ही अपने दोस्त की सिक्योरिटी एजेंसी जॉइन की. उस वक्त उनके पास काम नहीं था तो वो वहां ध्यान देने लगे. ये कंपनी बाद में ऐसी चली कि बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार उनके एजेंट को सिक्योरिटी के लिए रखने लगे. रोनित की सिक्योरिटी कंपनी ऋतिक रोशन, आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे बडे सितारों को सिक्योरिटी देती है. ये वो दौर था जब ट्रेनिंग करते करते रोनित की बॉडी बन गई थी. तब एकता कपूर ने उन्हें कसौटी जिंदगी की सीरियल में मिस्टर बजाज का रोल दिया. ये रोनित के लिए परफेक्ट कमबैक था. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, अदालत और बंदिनी जैसे सीरियल के जरिए रोनित ऑडियंस के दिलों पर छा गए. इसके बाद उनके पास ढेर सारे सीरियल आए और रोनित टीवी के सुपरस्टार बन गए. टीवी के साथ साथ रोनित को बॉलीवुड में भी काम मिलने लगा. उन्होंने अपने कमबैक में लुटेरा, बॉस, शूटआउट एट वडाला, टू स्टेट्स और कई फिल्में की.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाजा का आखिरी अस्पताल भी तबाह, इलाज करा रहे 200 लोग बाहर | Israel Hamas
Topics mentioned in this article