Longest Running TV Serial: Tसाल 2009 में स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ हिना खान और करण मेहरा का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा शो बन गया है, जो सबसे लंबे समय तक चला है. दरअसल, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लगभग 14 साल से टेलीकास्ट किया जा रहा है और इस शो में एक दो नहीं बल्कि चार जेनरेशन आ चुकी है, लेकिन अभी भी यह शो बंद होने का नाम नहीं ले रहा. इस पर अब फैंस भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और माथा पीट कर कह रहे हैं कि इस शो को अब तो बंद कर दो.
3000 से ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुका है शो
अक्षरा और नैतिक की कहानी पर शुरू हुआ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो अब 4 जेनरेशन आगे बढ़ चुका है और उसमें प्रणाली राठौर लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आ रही है. इस शो ने अब तक 3000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और अब इसकी कहानी दर्शकों को इतनी बोरिंग लगने लगी है कि इसे बंद करने की डिमांड करने लगे हैं.
टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शोज
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
एकता कपूर का फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी भी टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे लंबे चलने वाले शोज में एक रहा है. इसने 1833 एपिसोड पूरे किए थे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सोनी सब का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी घर-घर में देखा जाता है. इस शो के 3500 से ज्यादा एपिसोड पूरे हो चुके हैं और आगे भी इस शो के चलने की उम्मीद है. ये कॉमेडी शो है, जो लगभग 15 साल से दर्शकों का इंटरटेनमेंट कर रहा है.
कुमकुम भाग्य
साल 2014 में शुरू हुआ कुमकुम भाग्य सीरियल भी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक रहा है. इस शो की कहानी अब मुग्धा के साथ अगली जनरेशन में आगे बढ़ रही है.
ये है मोहब्बतें
इशी मां के किरदार में दिव्यांका त्रिपाठी ने ये है मोहब्बतें सीरियल में बेहतरीन अभिनय किया था. इस शो को भी 10 साल से ज्यादा समय हो गया, लेकिन अभी भी यह शो स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जा रहा है और इसमें भी कई जेनरेशन आगे बढ़ चुकी है.