किसी टीवी सीरियल या फिल्म में अक्सर ऐसे कुछ सीन होते हैं जिसमें एक्टर या एक्ट्रेस गिरते हुए नजर आते हैं. ये सीन देखकर मन में हजारों सवाल उठते हैं कि, आखिर ये सीन शूट कैसे हुआ होगा. क्या ये सीन शूट करने के बाद हीरो या हीरोइन को चोट आई होगी. या, चोट से बचने के लिए हीरो या हीरोइन ने अपने बॉडी डबल को यूज किया होगा. लेकिन चोट तो बॉडी डबल को भी आएगी ही, फिर ये सीन कैसे शूट होते हैं. इसका जवाब छुपा है एक वायरल वीडियो में. जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह हीरोइनों के गिरने के सीन शूट होते हैं.
ऐसे शूट होता है गिरने का सीन
यूट्यूब पर अंजलि ततरारी ऑफिशियल नाम के चैनल का एक शॉर्ट वीडियो वायरल हो रहा है. अंजलि टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है. इस शॉर्ट वीडियो में नारंगी कपड़े पहने एक एक्ट्रेस भागती हुई नजर आती है. उसके बगल में एक मोटा सा गद्दा भी दिखाई देता है. वो एक्ट्रेस दौड़ती हुई आगे को आती है. फिर रुकती है. फिर पीछे होती है और उस गद्दे पर गिर जाती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूबर ने लिखा है कि ये सब भरोसे का खेल है. और ये बताने की कोशिश की है कि किस तरह हीरोइनों के गिरने का सीन शूट होता है.
आसान नहीं है ये काम
यूजर्स ने कहा ये ज्यादा मुश्किल है. इस सीन को देखकर ये तो क्लियर हो रहा है कि एक्ट्रेस गिरने का सीन कैसे शूट करती हैं. लेकिन बहुत से यूजर्स का मानना है कि ये भी कोई आसान काम नहीं है. इतना तेज भागकर आते हुए गद्दे पर गिरने से भी चोट लग सकती है. एक यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ ट्रस्ट की बात नहीं है. इस काम में मेहनत, समय, जोखिम सब कुछ शामिल है. एक यूजर ने लिखा कि आज क्लियर हुआ कि गिरने के ये सीन कैसे शूट होते हैं.