'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कास्ट में शामिल हुई यह मशहूर एक्ट्रेस, क्या अमर की गर्लफ्रेंड का रोल करेगी प्ले...

बरखा बिष्ट ने अटकलों पर विराम लगाते हुए पुष्टि की कि वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कास्ट में शामिल हो गई हैं. अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी स्टारर क्योंकि सास भी कभी बहू थी (KSBKBT) तब से सुर्खियां बटोर रही है, जब से इसके दोबारा ऑनएयर होने चर्चा शुरू हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सास भी कभी बहू थी की कास्ट में शामिल हुई यह मशहूर एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बरखा बिष्ट ने अटकलों पर विराम लगाते हुए पुष्टि की कि वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कास्ट में शामिल हो गई हैं. अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी स्टारर क्योंकि सास भी कभी बहू थी (KSBKBT) तब से सुर्खियां बटोर रही है, जब से इसके दोबारा ऑनएयर होने चर्चा शुरू हुई है. अमर और स्मृति ने शो के रीबूट वर्जन की शूटिंग शुरू कर दी है, शो के कलाकारों को लेकर चर्चा और तेज हो गई है.

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस बरखा बिष्ट भी शो में नजर आएंगी. बरखा ने एक इंटरव्यू में बताया, "हां, मैं शो में शामिल हो रही हूं," लेकिन उन्होंने अपने किरदार के बारे में चुप्पी साधे रखी. उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी इस भूमिका के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बता सकती." एक्ट्रेस ने कहा कि वह इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहती कि वह किस तरह का किरदार निभा रही हैं, क्योंकि खबरों के अनुसार वह शो में अमर उर्फ़ मिहिर विरानी की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. बरखा कसौटी ज़िंदगी की, तेनाली रामा और शादी मुबारक जैसे लोकप्रिय शोज़ का हिस्सा रही हैं. उन्होंने रणबीर सिंह और कैटरीना कैफ़ की फ़िल्म राजनीति (2010) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

हालांकि चर्चा ज़ोरों पर है कि उनका किरदार मिहिर के किरदार से जुड़ा होगा, लेकिन अभिनेत्री ने यह संकेत देते हुए बात यहीं छोड़ दी कि समय आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा. स्मृति, अमर और अब बरखा के साथ इस शो की वापसी, इस साल के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले टेलीविज़न कमबैक्स में से एक बन रही है. 

Featured Video Of The Day
Kolkata Floods: रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने थामी रफ्तार, दुर्गा पूजा में पड़ा खलल | West Bengal