कभी 500 रुपए कमाता था ये कॉमेडियन अब एक एपिसोड के लेता है पांच करोड़, करता है 192 देशों पर राज, पहचाना क्या?

कब तकदीर बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ इस कॉमेडियन के बारे में भी कह सकते हैं. जिसने कभी 500 रुपये की तन्ख्वाह पर काम किया, लेकिन आज वह एक शो के पांच करोड़ रुपये लेता है और 192 देशो में पहचाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कभी जिंदगी में झेला संघर्ष, आज है कॉमेडी किंग
नई दिल्ली:

किसी उदास इंसान के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना आसान नहीं होता है. मुश्किलों से भरी जिंदगी और उलझनों से घिरे लोगों के चेहरे पर कुछ पल के लिए स्माइल लाना हर किसी के बस की बात नहीं. पर जिस शख्स से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं उनके पास ऐसा हुनर है जिसे देख लोग दिल खोलकर ठहाके लगाते हैं. आज यह कॉमेडी किंग के नाम से जाने जाते हैं लेकिन इनका बचपन गरीबी में बीता है. ये इनका टैलेंट ही है कि जो कभी पैसे-पैसे के लिए मोहताज था आज करोड़ों का मालिक है. कॉमेडी के इस बादशाह ने अपने हुनर से रोते हुए को भी हंसाया है. ऐसे इस इंट्रोडक्शन के बाद आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं? अब भी नहीं समझे तो कोई बात नहीं आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

सोशल मीडिया पर इस कॉमेडियन की बचपन की तस्वीर है. जिसमें वो अपने बड़े भाई के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. चेहरे पर मासूमियत देखकर कोई नहीं कहेगा कि बड़ा होकर लोगों को खूब हंसाने वाला है. हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हैं. जिनका द ग्रेट इंडियन कपिल शो इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आ रहा है.

Advertisement

कपिल शर्मा पर दुखों का पहाड़ तब टूट गया था जब उनके पिता का कैंसर से निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद कपिल ने बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. वो टेलीफोन बूथ में काम करते थे. जहां पर उन्हें 500 रुपए प्रतिमाह मिला करता था. इसके अलावा उन्होंने कपड़े की मिल में भी काम किया है.

Advertisement

कहते हैं ना दिन बदलते देर नहीं लगती. उसके बाद कपिल ने मेहनत की और कॉमेडी शो में पार्टिसिपेट किया. शो जीतने के बाद से कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें एक के बाद एक शो मिलने लग गए. वो अपना भी शो लेकर आए जिसने कपिल की किस्मत ही बदलकर रख दी. अब कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर आ चुके हैं. उनके शो का नाम द ग्रेट इंडियन कपिल शो है. जो नेटफ्लिक्स पर आता है. नेटफ्लिक्स पर इस शो को 192 देशों में बैठे लोग देखते हैं. शो की वजह से कपिल शर्मा अब 192 देशों में अपनी कॉमेडी का जलवा दिखा रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jhunjhunu में अस्पताल की लापरवाही का मामला, Postmortem के बाद जिंदा हुआ शख्स