टीवी इंडस्ट्री का बेताज बादशाह कहलाया ये बच्चा, एक्टिंग में किया फिल्मों के बड़े-बड़े धुरंधरों को फेल, पहचाना क्या?

फोटो में माइक के आगे दिख रहा ये लड़ा एक्टिंग की दुनिया का बेताज बादशाह कहलाया. इसने छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टीवी इंडस्ट्री का किंग है फोटो में दिख रहा बच्चा
नई दिल्ली:

यह बच्चा बड़ा होकर बेहद हैंडसम दिखता है और अब टीवी का बड़ा स्टार बन चुका है. सीरियल जोधा अकबर में अकबर के किरदार को निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला यह बच्चा टीवी की दुनिया में जाने माने एक्टर के रूप में स्थापित हो चुका है. दो सालों तक टीवी की दुनिया में अकबर बनकर धूम मचाने वाले इस बच्चे ने दमदार लुक के चलते लोगों के बीच इतने फेमस हो गए थे कि लोग उन्हें अकबर ही पुकारने थे. इसके बाद यह  मशहूर सीरियल नागिन में भी दिखा. वहीं चंद्र नंदिनी में चंद्र के रोल में भी यह घर घर पसंद किया गया. 

अगर आप इस बच्चे को नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको बता दें, यह टीवी स्टार रजत टोकस के बचपन की फोटो है. बाद में रजत टोकस लाइमलाइट से दूर चल गए. ऐसे में अगर आप उनकी हालिया इंस्टा तस्वीरें देखेंगे तो वाकई हैरान हो जाएंगे कि रजत का लुक कितना चेंज हो गया है. ‘पृथ्वीराज' का क्यूट सा पृथ्वीराज अब कितना बदल गया है कि पहचान में ही नहीं आ रहा है.

आपको बता दें कि रजत टोकस ने अपनी टीनएज में पृथ्वीराज चौहान सीरियल में भी अपने दमदार लुक और अदाकारी से लोगों का मन मोह लिया था. रजत टोकस ने अपनी दमदार बॉडी के बल पर अपना लुक लगभग पूरा ही चेंज कर लिया है. बता दें रजत टोकस ने साल 2015 में अपनों लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सृष्टि नैयर से शादी कर ली थी, जिनके साथ वे खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर PM Modi ने लिखी भावुक करने वाली बात | PM Modi