बिग बॉस में चुनी गई तो परेशान हो गई थी ये एक्ट्रेस, कपड़े खरीदने तक को नहीं थे पैसे, एविक्ट होने के बाद बेचीं सोने की बालियां

हेमा ने बताया कि जब उन्हें बिग बॉस 18 के लिए अपने सिलेक्शन के बारे में पता चला तो उनके लिए बहुत मुश्किल में थीं. वह इस बात को लेकर उलझन में थीं कि इस खबर पर एक्साइटमेंट जाहिर करें या शो की तैयारी को लेकर चिंता जाहिर करें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हेमा शर्मा ने बताया बिग बॉस में कैसी मजबूरी में गुजरे दिन
नई दिल्ली:

हेमा शर्मा या वायरल भाभी बिग बॉस 18 के घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं. इसके बाद उनसे अलग हो चुके पति ने उन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए और एक बार फिर ये नाम चर्चा में आ गया. अब उन्होंने आर्थिक तंगी का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है और बताया कि किस तरह उन्हें अपने सोने की बालियां बेचकर घर का किराया चुकाना पड़ा. जबकि लोगों को लगता है कि शो के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है. हेमा अभी भी गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं. फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए हेमा ने बताया कि जब उन्हें बिग बॉस 18 के लिए अपने सिलेक्शन के बारे में पता चला तो उनके लिए बहुत मुश्किल में थीं. वह इस बात को लेकर उलझन में थीं कि इस खबर पर एक्साइटमेंट जाहिर करें या शो की तैयारी को लेकर चिंता जाहिर करें. क्योंकि उनके पास केवल 50,000 रुपये और डेढ़ दिन बचे थे. वह इस चिंता में डूबी हुई थीं कि उनकी गैरमौजूदगी में उनके बच्चों का क्या होगा.

दबंग 3 की एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार कोशिशों के बावजूद उनकी कमाई मुश्किल से 50,000 से 60,000 रुपये प्रति महीने हो पाती है. उस रकम से वह जरूरतों को पूरा करने में कामयाब रहीं. हेमा ने दावा किया कि अप्रैल में अपने पति से अलग होने के बाद उन्होंने अपने बच्चों के खाने से लेकर उनकी पढ़ाई की देखरेख और यहां तक ​​कि बिजली का बिल भरने तक की हर जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली.

उसी बातचीत में बिग बॉस 18 की इस कंटेस्टेंट ने खुलासा किया कि उनके पति ने किराए के लिए 35,000 रुपये भेजे और कोई और मदद नहीं की. उन्होंने अपने पति पर पैसों को लेकर ताना मारने का आरोप लगाया. बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले खुद को जिस हालात में पाया उस पर विचार करते हुए हेमा शर्मा टूट गईं और उन्होंने खुलासा किया कि वह मदद लेने के लिए कई लोगों से बात कर रही थीं. हालांकि किसी ने भी मदद करने की इच्छा नहीं दिखाई. 

Advertisement

बिग बॉस 18 में पहनने के लिए कपड़े नहीं होने पर हेमा शर्मा

बिग बॉस 18 में अपने ड्यूरेशन को याद करते हुए हेमा शर्मा ने कहा कि जब भी वह दूसरे कंटेस्टेंट्स को स्टाइलिश कपड़े पहने हुए देखती थीं तो उन्हें बुरा लगता था. लेकिन वह अपने कपड़े दोहराती थीं. जब वह जेल में बंद थी तो हेमा के पास पहनने के लिए न तो चप्पल थी और न ही रात में पहनने के लिए कपड़े.

Advertisement

हेमा ने कहा, "मेरे पास इतने पैसे भी नहीं थे इसलिए मैंने कोई नई साड़ी भी खरीदी. मैंने शो में आने से पहले सिर्फ 1000 रुपये के नाइट सूट खरीदे थे. जिनमें से एक पहले ही दिन फट गया. मैंने सिर्फ तीन नाइटी में शो में 12 दिन बिताए. जब ​​मैंने सारा से कहा कि मेरे पास कपड़े नहीं हैं, तो सारा ने मुझे अपना काफ्तान दे दिया. जब मैं सभी को नए कपड़े पहने देखती, तो मेरा मनोबल गिर जाता क्योंकि मैं बार-बार एक ही कपड़े पहनती रहती."

Advertisement

हेमा शर्मा का दावा है कि उनके पति ने उन्हें घर का किराया भेजना बंद कर दिया है

बिग बॉस 18 से बाहर होने के बाद हेमा और उनके अलग हुए पति गौरव सक्सेना ने एक-दूसरे पर पारिवारिक मामलों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल को बताया कि गौरव ने उनकी पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल खुद को फेमस करने के लिए करते थे. हेमा ने बताया कि पिछले सात महीनों से वह उसे 35,000 रुपये मासिक भत्ता दे रहे थे लेकिन अब उन्होंने अचानक से यह भत्ता देना बंद कर दिया है. वायरल भाभी ने आखिर में कहा, "मैंने अपनी बालियां बेच दीं जिनकी कीमत 1,37,000 रुपये थी. मुझे अब किराया देना है बिजली का बिल और दूसरी चीजें भी चुकानी है. मैं यह पहली बार कह रही हूं क्योंकि मेरे घरवालों को नहीं पता कि जब मैं घर में आई थी. तब मेरी क्या हालत थी."

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास