EXCLUSIVE: मस्ती मस्ती में रियलिटी शो जीत गई थी ये एक्ट्रेस, बोलीं- हर साल मुझे शो के लिए कॉल आता था. लेकिन मैं...

MTV स्प्लिट्सविला सीजन 12 की विनर प्रियंवदा कांत ने एनडीटीवी से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने रियलिटी शो जीतने का किस्सा सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MTV Splitsvilla Season 12 Winner: प्रियंवदा कांत से NDTV की खास बातचीत
नई दिल्ली:

रियलिटी शो से पहचान बनाना आसान नहीं होता. लेकिन अगर जीत जाए तो एक अलग पहचान बन जाती है. ऐसा ही कुछ MTV स्प्लिट्सविला सीजन 12 की विनर प्रियंवदा कांत के साथ हुआ, जो इन दिनों तेनाली रामा में शारदा के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं उन्हें फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. हालांकि इससे पहले वह संतोषी मां, वो तो है अलबेला, नागिन और ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी हैं. इसी बीच NDTV की रोजी पंवार से खास बातचीत में प्रियंवदा कांत ने बताया कि उन्हें स्प्लिट्सविला सीजन 12 कैसे ऑफर हुआ था. वहीं उन्होंने अपने अपकमिंग प्लान के बारे में बताया था. 

सवाल-‘किल किल' में अपने किरदार के बारे में बताएं? 

जवाब- मैं इस शो में एक ऐसी कॉलेज गर्ल का किरदार निभा रही हूं, जो उड़ना चाहती है, आजाद होना चाहती है और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती है. वह आत्मनिर्भर है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह डेडिकेटेड है. इस किरदार में एक यंग एनर्जी और रियलिस्टिक अप्रोच है, जिससे कई लोग रिलेट कर पाएूंगे. यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक भूमिका है.

सवाल- आप पहले भी ‘तेनाली राम' में काम कर चुकी हैं, हालांकि अब आप शारदा के रोल को काफी पॉपुलैरिटी मिली है, तो उस पर क्या कहना है? आपने इस रोल के लिए क्या खास किया है? 

Advertisement

जवाब- ‘तेनाली राम' हमेशा मेरे करीब करीब रहा है, और इतने सालों बाद उसी टीम के साथ काम किसी फैमिली रियूनियन जैसा लग रहा है. सीजन 1 में किसी कारणवश मुझे शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था, लेकिन अब मुझे फिर से इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला है, और इस बार मैं इसे तब तक करना  चाहूंगी जब तक यह चलता रहेगा. शारदा का लुक, उसका किरदार और पूरी टीम—अम्मा जी, रामा, सभी के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. इस शो को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है, यह देखकर खुशी होती है, और मैं उम्मीद करती हूं कि आगे भी इसे इसी तरह सराहा जाता रहेगा. इस किरदार के लिए मैं खासतौर पर इसमें प्रियमवदा की क्वॉलिटीज डालने की पूरी कोशिश की है, ताकि इसे और भी वास्तविक बनाया जा सके.

Advertisement

सवाल- आप ‘स्प्लिट्सविला' जीत चुकी हैं. लेकिन अब आपको दोबारा ऐसे शोज का हिस्सा बनने का मौका मिले तो क्या करना चाहेंगी?

Advertisement

जवाब- ‘स्प्लिट्सविला' में जाना मेरे लिए एक अनप्लान्ड  फैसला था. हर साल मुझे शो के लिए कॉल आता था. लेकिन मैं कभी इंट्रेस्टेड नहीं थी. फिर एक बार अचानक कॉल आया और मुझे लगा कि क्यों ना इसे ट्राय करूं. मेरा इरादा बस एक्सपीरियंस लेने का था. लेकिन मस्ती मस्ती में जीत भी गई. यह शो हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगा. क्योंकि इसने मुझे वो पहचान दी. जो इससे पहले नहीं मिली थी. मैंने कई टीवी शोज किए थे. लेकिन लोग मुझे हमेशा मेरे किरदार के नाम से जानते थे. स्प्लिट्सविला ने मुझे मेरी असली पहचान दी. अगर दोबारा किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं हमेशा झलक दिखला जा करना चाहूंगी. क्योंकि मैं एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हूं और मुझे डांस करना बहुत पसंद है. 

Advertisement

सवाल- आप नागिन 5 और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में काम कर चुकी है. तो आगे अगर इन शोज में दोबारा काम करने का मौका मिले तो करेंगी? 

जवाब- हम सभी जानते हैं कि ये दोनों टीवी के सबसे हिट शोज में से एक हैं और इनका हिस्सा बनना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा. मुझे हमेशा अलग अलग तरह के किरदार निभाने और खुद को चैलेंज करने में मजा आता है. और मैं आगे भी ऐसे शोज का हिस्सा बनना पसंद करूंगी. 

सवाल- आप सूरज बड़जात्या के शो बड़ा नाम करेंगे में नजर आ चुकी हैं तो उनके साथ काम करना कैसा रहा?

जवाब- मैंने बचपन में जो पहली फिल्म देखी थी, वो हम आपके हैं कौन थी और तभी से मैं एक्टर बनना चाहती थी. मैं टीवी पर माधुरी दीक्षित के गाने देखकर लहंगा पहनकर डांस किया करती थी. मेरे लिए फिल्में मतलब राजश्री और मेरा हमेशा से मन था कि मैं सूरज सर के साथ काम करूं. अब जब इतनी खूबसूरत अपॉर्चुनिटी मिली. तो यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा था. यह राजश्री का ओटीटी डेब्यू है और मेरा भी पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है. अभी फरवरी में बड़ा नाम करोगे रिलीज हुई. और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया. यह इतना सुंदर पारिवारिक शो है कि आप इसे पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं.जैसे राजश्री का एसेंस हमेशा फैमिली ओरिएंटेड, फील गुड शोज और फिल्मों में होता है. यह भी बिल्कुल वैसा ही है. आगे भी अगर कभी उनके साथ काम करने का मौका मिला. तो मैं जरुर करना चाहूंगी. 

Featured Video Of The Day
JNUSU Election 2025: सेंट्रल पैनल पर लेफ्ट का कब्जा, AISA के नीतीश कुमार प्रेसिडेंट, ABVP को ये पद..