बीमारी का जिक्र करना इस एक्ट्रेस को पड़ा था भारी, रियलिटी शो में मेकर्स ने कर दिया था ऑन एयर

छोटी सरदारनी और बिग बॉस फेम निमृत कौर अहलूवालिया 11 दिसंबर को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं उनकी बिग बॉस जर्नी के बारे में जब एक्ट्रेस को अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बताना भारी पड़ गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिग बॉस 16 में निमृत कौर ने किया था मेंटल हेल्थ को लेकर खुलासा
नई दिल्ली:

Nimrat kaur Alhuwalia: बिग बॉस 16 में नजर आई उस सीजन की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक निमृत कौर अहलूवालिया 11 दिसंबर को अपना 29वां जन्मदिन मनाया. छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया को शो के दौरान अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात करना भारी पड़ गया था, उन्हें लगा कि ये टेलीविजन पर टेलीकास्ट नहीं होगा लेकिन मेकर्स ने इसे ऑन एयर कर दिया. उस पर निमृत कौर अहलूवालिया का रिएक्शन क्या था आइए हम आपको बताते हैं.

कभी मेंटल हेल्थ से परेशान थीं निमृत कौर अहलूवालिया

बिग बॉस के घर में बातचीत के दौरान निमृत कौर अहलूवालिया ने बताया था कि छोटी सरदारनी छोड़ने के 3 महीने बाद ही बिग बॉस के लिए बात शुरू हो गई थी और इसका मेरी मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ा था, क्योंकि मैं शो छोड़ने के बाद कुछ समय का ब्रेक लेना चाहती थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसका मेरे मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा, मुझे डॉक्टर से कंसल्ट करना पड़ा और दवा भी लेनी पड़ी. हालांकि, जब निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस के घर से बाहर आईं तो उन्होंने कहा कि शो में आने से पहले मुझे बताया गया था कि अगर ऐसा समय आता है तो टीम मदद करेगी. मुझे नहीं पता था कि ये  चीज टीवी पर दिखाई जाएगी, लेकिन मेकर्स ने इसे ऑन एयर कर दिया.

निमृत कौर अहलूवालिया का टेलीविजन करियर 

11 दिसंबर 1994 को नई दिल्ली में जन्मीं निमृत कौर अहलूवालिया पेशे से एक वकील हैं. उन्होंने मोहाली के आर्मी लॉ इंस्टीट्यूट से बीए एलएलबी की डिग्री ली है. हालांकि, उन्हें एक्टिंग में शुरुआत से ही दिलचस्पी थी जिसके चलते उन्होंने मुंबई का रुख किया और सबसे पहले वो साल 2019 में टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में नजर आई.  इसके बाद निमृत कौर को बिग बॉस 16 में जगह मिली, इस शो में आकर उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की. बहुत कम लोग जानते हैं कि 2018 में उन्होंने मणिपुर से FBB कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब जीता था.

Featured Video Of The Day
Bihar में Vote Adhikar Yatra के दौरान Rahul Gandhi की कार के नीचे आया एक पुलिसकर्मी
Topics mentioned in this article