हकलाने की वजह से पहले ही शो से कट गया था पत्ता, अब बड़े-बड़े साउथ के स्टार्स की आवाज बन चुका है ये स्टार

आज जब हम इनकी इंप्रेसिव फिल्मोग्राफी पर नजर डालते हैं तो यह यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि उन्हें इंडस्ट्री में पैर जमाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शरद केलकर
नई दिल्ली:

शरद केलकर एक जाने-माने एक्टर हैं जिन्होंने कई टीवी शो, रियलिटी शो और कुछ वेब सीरीज में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है. इसके बाद उन्होंने संजय लीला भंसाली की गोलियों की रासलीला राम-लीला में अपने पहले बड़े ब्रेक के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. यहां से बॉलीवुड में उनके सफर की शुरुआत हुई. हालांकि ये बात कम ही लोग जानते हैं कि अपने करियर की शुरुआत के दौरान शरद को खराब एक्टिंग के चलते शो से बाहर निकाल दिया गया था.

शरद केलकर ने दिल खोलकर की बात!

आज जब हम शरद केलकर की इंप्रेसिव फिल्मोग्राफी पर नजर डालते हैं तो यह यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि उन्हें इंडस्ट्री में पैर जमाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. दरअसल एक समय ऐसा भी था जब उन्हें एक शो से बाहर निकाल दिया गया था. उस एक्सपीरियंस को याद करते हुए 'ताना जी' एक्टर ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, “मैं करीब ढाई-तीन साल तक स्ट्रगल के दौर में था. जब मुझे 2003 में अपना पहला शो मिला तो मैं एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ एक शो के लिए काम करने और सेट पर जाकर उन लोगों को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड था. जिन्हें आपने टेलीविजन पर देखा होगा और अब आप उनके साथ काम कर रहे हैं. यह बिल्कुल नया था और मुझे एक्टिंग के बारे में अभी इतना कुछ पता भी नहीं था. मैं अब कह सकता हूं कि मैं बहुत बुरा था लेकिन आप नहीं जानते कि जब आप ऐसा कर रहे होते हैं तो आप कैसा काम कर रहे होते हैं. जब मेरा सीन आया तो डायरेक्टर ने 30-40 टेक दिए और मैं परफॉर्म नहीं कर सका.

आज जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें भी लगता है कि तब उनकी एक्टिंग उतनी अच्छी नहीं थी. हालांकि उन सभी घटनाओं ने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया. इसके बारे में बात करते हुए शरद ने कहा, “मैं असल में हेल्पलेस था. मैं हकलाता था और मैं डायलॉग नहीं बोल पाता था और रात तक उसने कहा 'चलो इसे बदल देते हैं' और मुझे शो से बाहर निकाल दिया गया. मुझे बहुत बुरा लगा और दुख हुआ कि इतने लंबे समय के बाद मुझे एक अच्छा शो मिला और मैंने उसे खो दिया. अब जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो लगता है वह मेरे जिंदगी का अहम मोड़ था. मुझे एहसास हुआ कि जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है कड़ी मेहनत करें और आप जो करना चाहते हैं उसके बारे में गंभीरता से सोचें. यही वह प्रेरणा है जो मुझे कड़ी मेहनत और लगातार कोशिश करने के लिए मिली और मैं अभी भी ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका