साल 2024 में इन टीवी एक्टर्स ने लिया तलाक, एक की साल भर में नहीं चली शादी

कुछ ऐसी भी जोड़ियां रहीं जिनके लिए ये साल कठिन फैसले वाला साल साबित हुआ. वो इसलिए क्योंकि उनके बरसों के रिश्ते का अंत हो गया. सेलिब्रिटी की अपने हसबैंड या वाइफ से तलाक हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Year Ender 2024: इन टीवी एक्टर्स ने 2024 में लिया तलाक
नई दिल्ली:

Year Ender 2024: साल 2024 कुछ सेलिब्रिटीज के लिए अच्छी खबर लेकर आया. वो अपने प्यार को पूरा करने में कामयाब हुए और शादी के बंधन में बंध गए. लेकिन कुछ ऐसी भी रहे जिनके लिए ये साल कठिन फैसले वाला साल साबित हुआ. वो इसलिए क्योंकि उनके बरसों के रिश्ते का अंत हो गया. सेलिब्रिटी की अपने हसबैंड या वाइफ से तलाक हो गया. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी. और, उसके बाद उनके फैन्स भी उनके तलाक की खबर को सुनकर हैरान रह गए. तो चलिए, आपको बताते हैं साल 2024 के वो सेलिब्रिटी डिवोर्स, जिन्होंने फैंस को काफी चौंकाया.

हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक

टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पंडया और नताशा स्तांकोविक इस साल एक दूसरे से अलग हो गए. दोनों की शादी चार साल तक चली. जिससे उनका एक बेटा भी है. जिसका नाम है अगस्त्य. हार्दिक पंडया और नताशा स्तांकोविक ने साल 2020 में शादी की थी. कोविड 19 के नॉर्म्स को फॉलो करते हुए उन्होंने सादगीपूर्ण तरीके से शादी की. हालांकि इसके बाद 14 फरवरी 2023 को दोनों ने एक बार फिर, एक दूसरे से ही शादी रचाई. पर, इसके बाद रिश्ते में कुछ खटास आने लगी. दूसरी शादी के कुछ ही समय बाद ये कपल अलग हो गया. नताशा स्तांकोविक नच बलिए में भी न जर आ चुकी हैं. तब उनके पार्टनर थे अली गोनी.

अक्षय खोराडिया और दिव्या पुनेठा

पंड्या स्टोर में नजर आए एक्टर अक्षय खरोदिया ने भी अभी कुछ ही दिन पहले अपने तलाक का लान किया है. अक्षय खरोदिया ने सोशल मीडिया पर इस बारे में एक नोट लिखा. उन्होंने लिखा कि अलग होने का फैसला उनके लिए बहुत आसान नहीं था. क्योंकि, उनकी दो साल की बेटी भी है. जिसका नाम है रूही. दोनों बच्ची की खातिर को पेरेंटिंग के लिए भी तैयार हैं. अक्षय खरोदिया और दिव्या पुनेठा की शादी 2021 में ही हुई थी और अप्रैल 2022 में दोनों घर बिटिया ने जन्म लिया. अलग होने के अनाउसमेंट के साथ ही अक्षय खरोदिया ने फैन्स से अपनी प्राइवेसी का रिस्पेक्ट करने की भी बात की थी.

Advertisement

दलजीत कौर और निखिल पटेल

दलजीत कौर के फैंस को इस साल फिर उनकी तलाक की खबर सुनकर हैरानी हुई. दलजीत कौर का निखिल पटेल से 25 मई 2024 को तलाक हुआ. ये उनकी दूसरी शादी थी. दलजीत कौर की पहली शादी शालीन भनोट के साथ हुई थी. दलजीत ने उस पर डॉमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया था और तलाक  लिया था. दोनों का एक बेटा भी है. जिसका नाम जेडन है. शालीन भनोट से तलाक के बाद उन्होंने केन्या में रहने वाले निखिल पटेल से शादी की थी. उनकी भी पहले से दो बेटियां हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: महायुति में कैबिनेट बंटवारे का फॉर्मुला तय
Topics mentioned in this article