2024 में दर्शकों से इन शोज ने लिया विदा, एक तो महीनेभर में हो गया ऑफएयर

2024 जा रहा है और इसी के साथ साथ कुछ शानदार टीवी सीरियल भी फैंस को अलविदा कह रहे हैं. इनमें कुछ तो बेहद लोकप्रिय हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2024 में खत्म हुए लोगों के ये पसंदीदा सीरियल
नई दिल्ली:

2024 Off Air Shows: : साल 2024 (year ender 2024)विदा होने जा रहा है. लोग इसे गुडबाय कहने की तैयारियों में लगे हैं और जल्द ही नया साल दस्तक देगा. साल 2024 की बात करें तो इस साल टीवी इंडस्ट्री में कई शोज ने धमाल मचाया. इन शो की टीआरपी ने लोगों को चौंका दिया. वहीं कुछ टीवी शोज (tv show) ऐसे भी रहे जो लंबे समय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे थे लेकिन 2024 में किन्हीं कारणों से उनको बंद करने का फैसला करना पड़ा. चलिए जानते हैं कि खत्म हो रहे 2024 में किन किन टीवी शो को बंद करने का फैसला करना पड़ा है. इनमें से पांच बड़े सीरियल जिन्हें जनता ने सिर आंखों पर रखा था, चलिए उनके बारे में बताते हैं.

2024 में बंद होने वाले पांच बड़े टीवी सीरियल|   tv serial that closed in 2024

इमली

साल 2024 में बंद हो रहे सबसे बड़े टीवी सीरियल का नाम है इमली. इमली ने अपनी कहानी और स्टारकास्ट के चलते लंबे समय तक फैंस के दिलों पर राज किया. एक समय इसकी टीआरपी ने आसमान छू लिया था. सुंबुल तौकीर की लव स्टोरी भी काफी कमाल की थी. लेकिन काफी समय बीतने के बाद जब जनरेशन गैप आया तो मेकर्स इसे एक्सटेंड करने के बावजूद फेमस नहीं कर पाए. इसके चलते इसे बंद करने का फैसला किया गया है.

काव्या एक जज्बा एक जुनून

काव्या ने भी एक समय छोटे पर्दे पर जमकर धूम मचाई थी. इसके बाद इसे रिवैंप किया गया लेकिन बाद में चैनल ने इसे बंद करने का फैसला किया. इस शो में भी सुंबुल तौकीर ने कमाल दिखाया था.

आपका अपना जाकिर

Advertisement

मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान का कॉमेडी शो आपका अपना जाकिर अगस्त में बड़े स्तर पर लॉन्च किया गया था. इसके बाद सितंबर में यह शो ऑफ एयर हो गया. कुछ दिन तो इसे पसंद किया गया लेकिन इसके बाद इसकी टीआरपी में काफी गिरावट आई और इसे बंद करना पड़ा.  

पुकार दिल से दिल तक

Advertisement

ये टीवी सीरियल भी सोनी पर काफी समय तक चला था. ये सीरियल मई में ही शुरू हुआ था और सितंबर में खत्म हो चुका है.  इसमें परिवार से अलग हुई एक लड़की के संघर्ष की कहानी दिखाई गई थी. लेकिन कुछ  कारणों से इसे जल्द ही बंद करना पड़ा.

जुबली टॉकीज शोहरत शिद्दत मोहब्बत

Advertisement

जून 2024 में शुरू हुआ ये शो अपनी लगातार गिरती टीआरपी के कारण बंद करना पड़ा. आखिरी एपिसोड सितंबर में हुआ था. इसकी कहानी एक सुपरस्टार और आम लड़की के बीच प्यार की कहानी दिखाई गई है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा
Topics mentioned in this article