हटकर हैं रश्मि देसाई के ये 5 स्टनिंग लुक्स, देख लेंगे तो नजरें हटा नहीं पाएंगे

Rashami Desai: रश्मि देसाई को 2008 में कलर्स के 'उतरन' नाम के एक टीवी धारावाहिक से बहुत फेम मिला और वह घर-घर में जानी जाने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rashami Desai: रश्मि देसाई के स्टनिंग लुक्स
नई दिल्ली:

'दिल ले गई कुड़ी गुजरात की' गाना गुजराती कुड़ी रश्मि देसाई पर खूब जंचता है, जो अपने सभी फैंस के दिलों को चुरा कर ले जाती हैं. गुजरात के छोटे से शहर से मुंबई तक का सफर पूरा करने वालीं रश्मि देसाई आज टेलीविजन इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. उनका पहला टीवी शो रावण था. इसके बाद उन्हें 2008 में कलर्स के 'उतरन' नाम के एक टीवी धारावाहिक से बहुत फेम मिला और वह घर-घर में जानी जाने लगीं. इसके अलावा रश्मि देसाई नच बलिए और बिग बॉस में भी छाई रहीं और अब उन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखा जाता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको रश्मि देसाई के 5 ग्लैमरस लुक्स दिखाने जा रहे हैं.

टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि देसाई हमेशा मीडिया में छाई रहती हैं. वह अक्सर पैपराजी को पोज देती नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहने अपनी फोटो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने ब्लैक डीप नेक नेट वाली लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है और अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को खुला रखते हुए होंठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाई हुई है.

Advertisement

रश्मि देसाई का इंडियन लुक तो फैंस को बेहद पसंद आता है. अब लाइट सी ब्लू कलर के लहंगे में ही देख लीजिए, रश्मि देसाई कितनी खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को बेहद सिंपल रखते हुए उन्हें कानों में पतले से लंबे इयररिंग्स और माथे पर बिंदी लगाते हुए बालों में जुड़ा बनाया हुआ है.

Advertisement
Advertisement

रश्मि का यह हॉट अंदाज जिसने भी देखा वह उनका दीवाना हो गया. इसमें उन्होंने वन शोल्डर शिमर वाला क्रॉप टॉप पहना हुआ है. इसके साथ ब्लैक कलर की छोटी सी स्कर्ट पहने रश्मि देसाई पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

इस व्हाइट कलर की फेदर वाली ड्रेस में रश्मि देसाई बेहद ही क्यूट लग रही हैं. उनकी स्माइल इस फोटो में चार चांद लगा रही है. इसमें रश्मि देसाई ने मिनी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई ,है जिसमें गले के पास कुछ फैदर्स लगे हुए हैं. उन्होंने बालों को मेसी तरीके से टाई किया हुआ है और बहुत ही मिनिमल मेकअप किया हुआ है.

सैटिन वाली साइड स्लिट इस बॉडीकॉन ड्रेस में रश्मि देसाई काफी ग्लैमरस लग रही हैं. ये पिक्चर्स उन्होंने किसी फोटोशूट के लिए क्लिक करवाई थी, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. इन फोटोज में रश्मि काफी सिजलिंग लग रही है. उन्होंने ब्राउन कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी की हुई है और न्यूड मेकअप करते हुए बालों में मेसी बन बनाया हुआ है.

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया