अभिषेक मल्हान या मनीषा रानी नहीं टिकट टू फिनाले की रेस में आए तीन कंटेस्टेंट, एक ही के सपोर्ट में उतरे Bigg Boss OTT 2 फैंस

बिग बॉस ओटीटी 2 टिकट टू फिनाले वीक की शुरुआत एक टास्क के जरिए हो गई है, जिसे जीतने वाले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गए है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस ओटीटी 2 टिकट टू फिनाले की रेस में आगे आए ये 3 कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 में इस हफ्ते 'टिकट टू फिनाले' की रेस देखने को मिली है, जिसमें घरवालों ने अपनी जान लगा दी. वहीं एक टास्क में फिनाले की टिकट जीतने की रेस में तीन कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए हैं. और वह कोई नहीं बल्कि एल्विश यादव, जिया शंकर और बेबिका दुर्वे हैं, जिसे लेकर बिग बॉस ओटीटी 2 के फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस इन तीनों में से केवल एक को सपोर्ट करने की बात कहते हुए दिख रहे हैं, जिसके चलते देखना होगा कि टिकट टू फिनाले की रेस कौन जीतता है. 

जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पेज पर टिकट टू फिनाले वीक टास्क को जीतने वाले तीन कंटेस्टेंट जिया शंकर, एल्विश यादव और बेबिका दुर्वे के बारे में एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिस पर फैंस रिएक्शन ना दें ऐसा हो नहीं सकता. एक यूजर ने लिखा, एल्विश के सिस्टस की वजह से जीती है टीम सी. दूसरे यूजर ने लिखा, एल्विश कैप्टन बनना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, एल्विश भाई जीतना चाहिए. चौथे यूजर ने लिखा, एल्विश सिस्टम है भाई. ऐसे ही यूजर ने एल्विश यादव के टिकट टू फिनाटे जीतने के लिए सपोर्ट किया है.

Advertisement

इसी टास्क को लेकर खबरें हैं कि टीम सी के कंटेस्टेंट के बीच हुई टिकट टू फिनाले का टास्क टाई हो गया है क्योंकि एल्विश यादव और जिया शंकर बराबर थे. हालांकि कौन टिकट टू फिनाले टास्क जीतेगा यह देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax