महाराणा प्रताप की अजबदे बड़ी होकर दिखती है बेहद ग्लैमरस, लेटेस्ट फोटो देख कर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें

सोनी टीवी पर साल 2013 में आया हिस्टोरिकल शो महाराणा प्रताप तो आपको याद होगा. इसमें अजबदे पंवार का किरदार निभाने वाली रोशनी वालिया 12 सालों में कितना बदल गई हैं आइए आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीवी की संस्कारी अजबदे अब दिखती हैं सुपरग्लैम
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर हिस्टोरिकल शो 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' को भला कौन भूल सकता है? शो में फैसल खान ने महाराणा प्रताप और रोशनी वालिया ने उनकी बचपन की दोस्त और पत्नी अजबदे पंवार का किरदार निभाया था. खासकर रोशनी वालिया की मासूमियत और प्यारी मुस्कान ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन अब वही प्यारी सी अजबदे जब सालों बाद सामने आई हैं, तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया. 12 साल बाद रोशनी पूरी तरह बदल चुकी हैं और अब वो बन चुकी हैं एक ग्लैमरस दीवा जिनकी तस्वीर देखकर उनसे नज़रें हटाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा.

इतना बदल गईं महाराणा प्रताप की अजबदे पंवार

टीवी सीरियल महाराणा प्रताप में अजबदे पंवार के बचपन का किरदार रोशनी वालिया ने निभाया था. अब रोशनी पहले से कई गुना ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल होती हैं. इस गोल्डन कलर की ड्रेस और गोल्डन हेयर में रोशनी को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर खूब पसंद की गई थी और 3 लाख से ज्यादा लोगों ने उनकी फोटो को लाइक किया था.

Advertisement
Advertisement

अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार में आ रही हैं नजर

बता दें कि भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप फेम रोशनी वालिया अब अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आने वाली हैं, जो 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. इससे पहले रोशनी वालिया तारा फ्रॉम सतारा, यह वादा रहा, बालिका वधू, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वो माय फ्रेंड गणेशा और माय फ्रेंड गणेशा 4 में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोशनी वालिया ने अपने करियर पर बात करते हुए कहा था कि वह अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपनी मां को देना चाहती हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां बहुत खुले विचारों की है और उन्हें ये तक कहती थी कि पार्टी में खूब मजे करने चाहिए और हमेशा प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए, उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.

Featured Video Of The Day
Sanjay Dutt, Atiq Ahmed और Ajmal Kasab को कैद रखने वाली सख्त Jailer Swathi Sathe हुईं रिटायर