1990 के दशक का वो हॉरर शो जिसे देख कांपने लगते थे दर्शक, इस OTT पर देखें इसके 364 एपिसोड्स

टेलीविजन की दुनिया में हॉरर का अपना रसूख रहा है. हॉरर कंटेंट खूब पसंद किया जाता रहा है. ऐसा ही यह हॉरर टीवी सीरियल है, जिसने टीवी पर खूब डराया. अब इसके 364 एपिसोड्स को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जी हॉरर शो का एक-एक एपिसोड था डरावना
नई दिल्ली:

कई साल पहले टीवी का सबसे डरावना हॉरर शो आया था. इस शो का टाइटल सॉन्ग इतना डरावना था कि बच्चे ही नहीं बूढ़े तक डरकर कांप उठते थे. इस शो के हर एपिसोड की कहानी पहले से ज्यादा डरावनी और अलग होती थी. इस शो का नाम 'द जी हॉरर शो'  था. 1990 के दशक में आए इस हॉरर शो ने रोंगटे खड़े कर दिए थे. इसका एक एपिसोड देखने के बाद रात की नींद तक उड़ जाती थी. टीवी का पहला हॉरर धारावाहिक 'द जी हॉरर शो'  रामसे ब्रदर्स ने बनाया था. इसके हर एपिसोड में डरावने भूतों की कहानी दिखाई जाती थी. इस शो का पहला एपिसोड साल 1993 में जी टीवी पर ऑन एयर हुआ था. पहले एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह, शगुफ्ता अली और पंकज धीर जैसे कलाकार थे. इसका पहला ही एपिसोड जबरदस्त हिट हुआ था. इसमें कभी डाइनिंग टेबल कटा सिर दिखा तो कभी माई रोटी दे दे कहकर कहर बरपाने वाली डायन दिखी.

जी हॉरर शो

'द जी हॉरर शो' की शुरुआत में मेकर्स ने इसका 24 एपिसोड लाने का फैसला किया था लेकिन इसे इतनी पॉपुलैरिटी मिली की ये शो 9 साल तक दिलों पर राज करता रहा. इसे लेकर कई विवाद भी हुए. इस पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप भी लगे और यहां तक की मामला कोर्ट तक भी पहुंचा. बाद में शो की टाइमिंग में बदलाव किया गया और नाम 'द जी हॉरर शो' से बदलकर 'अनहोनी' कर दिया गया. इस हॉरर शो का लास्ट एपिसोड 2001 में आया था.

जी हॉरर शो का माई रोटी दे दे एपिसोड

Advertisement

इस हॉरर शो को लोग खूब पसंद किया करते थे. यही कारण था कि इसे आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग मिली है. ये शो हर वीकेंड एक नई कहानी के साथ आता था. लोगों को डराकर खूब टीआरपी बटोरता था. इसके बाद कई हॉरर टीवी शोज आए लेकिन 'द जी हॉरर शो' सभी फीके ही नजर आए. जी हॉरर शो को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है. इस पर इसके 364 एपिसोड मौजूद है. इसकी कहानी एम सलीम ने लिखी थी. इसका निर्देशन तुलसी रामसे और श्याम रामसे ने किया था. इस तरह हॉरर फिल्में बनाने वाली इस जोड़ी ने टीवी पर भी खूब जलवा बिखेरा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Usha Silai School: हाशिए पर जीने वालों के लिए नई उम्मीद की किरण | Kushalta Ke Kadam