The Traitors: करण जौहर के शो में इस कंटेस्टेंट पर लगा काला जादू करने का आरोप, सेलेब्स ने बनाई दूरी

पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर का नया रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' भी हिट हो गया है. अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहे इस शो में सेलेब्स कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है. इस शो के विजेता को एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
द ट्रेटर्स: इस कंटेस्टेंट पर लगा काला जादू करने का आरोप
नई दिल्ली:

पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर का नया रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' भी हिट हो गया है. अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहे इस शो में सेलेब्स कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है. इस शो के विजेता को एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी इस शो का हिस्सा हैं. इस शो पर बार-बार स्क्रिप्टेड होने के भी आरोप लग रहे हैं, लेकिन इसमें शामिल सेलेब्स ने इससे इनकार किया है. वहीं, शो में मौजूद एस्ट्रोलॉजर जानवी गौर शो की सबसे नापसंद कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं और उन पर काला जादू करने का भी आरोप है. उन पर महीप कपूर ने हेरा-फेरी का भी आरोप मढ़ा है.

जानवी गौर और काला जादू

शो में अपने पहले दिन से ही जानवी का को-कंटेस्टेंट्स के साथ तालमेल ठीक नहीं है. वह खुद को अलग-थलग रखती हैं, लेकिन उनकी यह बात सह-प्रतियोगियों को परेशान करती है. शो के शुरुआती दिनों में जानवी के अलग रहने का अहम कारण कॉमेडियन हर्षा गुजराल की आपत्तिजनक टिप्पणी थी. जानवी से बातचीत के दौरान, जब हर्षा को पता चला कि वह एक ज्योतिषी हैं, तो उन्होंने इसका मजाक बनाया, जो जानवी को अच्छा नहीं लगा. इसके बाद शो के अन्या कंटेस्टेंट्स भी उनसे कटने लगे.
 

कौन हैं जानवी गौर?

जानवी गौर फिलहाल 'द ट्रेटर्स' बतौर एक कंटेस्टंट दिख रही हैं. वह एक सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर हैं. वह एक ज्योतिषी हैं और मानसिक-आध्यात्मिक जीवन कोच भी हैं. उनका एक बेटा अभिषेक गौर है, जो अभिनेता और संगीतकार है. इंस्टाग्राम पर जानवी की कुल फैन फॉलोइंग 64.1 हजार है और वह सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को रोजाना आध्यात्मिक मार्गदर्शन देती नजर आती हैं.

बता दें, 'द ट्रेटर्स' हर गुरुवार रात 8 बजे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होता है. शो में रैपर रफ्तार, हर्षा गुजराल, जैस्मीन भसीन, आशीष विद्यार्थी, सुधांशु पांडे, अपूर्व मखीजा, उर्फी जावेद, महीप कपूर, अंशुला कपूर, पूरव झा, सूफी मोतीवाला, जन्नत जुबैर और निकिता लूथर बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. शो से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट्स में लक्ष्मी मांचू, साहिल सलाथिया, राज कुंद्रा और करण कुंद्रा के नाम शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Bihar में Samrat Choudhary ने किया एनकाउंटर | SIR Debate